October 16, 2024

महाराणा प्रताप की जयंती 21 मई को मनाएंगे

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/धर्मेंद्र अदलखा


अलवर, 04 मई:- महाराणा प्रताप समिति अलवर की बैठक मोती डूंगरी स्थित महाराणा प्रताप पार्क में समिति अध्यक्ष प्रेमसिंह राजावत की अध्यक्षता में हुई। समिति उपाध्यक्ष विक्रम शेखावत ने बताया कि बैठक में महाराणा प्रताप का 483 वां जन्मोत्सव आगामी 21 मई को मनाए जाने पर निर्णय लेकर जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम के संयोजक प्रेम गुप्ता एवं सह संयोजक गोरधन सिंह सिसोदिया व जितेन्द्र राठौड को तय किया गया। साथ ही विभिन्न कमेटिया गठित कर कार्यकर्ताओं को जिममेदारी सौंपी।महाराणा प्रताप जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत 21 मई को सांस्कृतिक संध्या एवं सामुहिक हनुमान चालिसा का पाठ मोती डूंगरी अलवर पर सांय 4:30 बजे किये जाने का निर्णय लिया। बैठक में मयंक खण्डेलवाल, उम्ममेद सिंह, दीपक सिंह तॅवर, प्रदीप मारवाड, रीचा भारद्वाज, गोलू, डालचन्द सैनी, विकास यादव, सोमवीर सिंह तॅवर, गजेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, पंकज शर्मा, विकास यादव, हिमंाशु माली, अजय शर्मा, महेश मीणा, प्रशान्त मदनानी सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed