हरियाणा में 33 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट हुआ : दुष्यंत चौटाला

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
यूएलबी के रोड भी बीएंडआर से बनवाए जाएंगेग्राम दर्शन पोर्टल से विकास कार्यों में ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ी
नारनौल 7 मई:- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले लगभग 4 साल में प्रदेश में 33 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट हुआ है। यह सब हरियाणा में एयरवे और हाईवे की बढ़ रही कनेक्टिविटी का परिणाम है। श्री चौटाला आज महेंद्रगढ़ के गांव गहली में आयोजित जन सम्मान समारोह के बाद जिला प्रवक्ता सिकंदर के निवास स्थान पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद से ही विपक्षी 3 माह में गठबंधन टूटने की बात कहते आ रहे हैं। विपक्ष की बातों में आज कोई दम नहीं है। वे केवल अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी मेहनत के साथ कार्य किया है। वह अपने कार्य और जिम्मेदारी से पूरी तरह से संतुष्ट हैं। प्रदेश को अग्रणी श्रेणी में लाने के लिए पिछले लगभग 4 साल में सरकार ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं।शहरों की सड़कों के संबंध में डिप्टी सीएम ने कहा कि आने वाले समय में अर्बन लोकल बॉडी के अंदर आने वाली सड़कों का निर्माण भी हाउस की सहमति से बीएंडआर के माध्यम से बनवाए जाएंगे ताकि सड़कों की मरम्मत तथा सुदृढ़ीकरण के कार्य में और अधिक तेजी लाई जा सके।उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू करके हर ग्रामीण को विकास कार्यों में भागीदार बनाया है। इस पोर्टल पर जो भी डिमांड भेजी जाती है उसे संबंधित जनप्रतिनिधि के माध्यम से सरकार के पास भेजा जाता है जिसे सरकार तुरंत प्रभाव से मंजूर कर रही है। यह सिस्टम में आमूलचूल परिवर्तन है।इस दौरान नारनौल नगर परिषद की प्रधान कमलेश सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, जिला प्रधान तेज प्रकाश एडवोकेट, विजयपाल एडवोकेट, जिला पार्षद सचिन, उप जिला प्रधान भीम सिंह, मुनि पाल, महेंद्र चंदेला, रोहताश रावत, नगर पार्षद संदीप भाखर, पार्षद प्रतिनिधि सुमेर कांडा, धर्मवीर यादव, कश्मीर एडवोकेट, अमित, महिपाल व सतपाल के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे।