अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर हसनपुर और भदानी में योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
झज्जर,18 मई:- जिला में आगामी 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयुष विभाग के तत्वावधान में जागरूकता गतिविधियां शुरू हो गई हैं,जिसके चलते योग दिवस के आयोजन से पचास दिन पूर्व गांव हसनपुर और भदानी में योग सहायकों द्वारा प्रोटोकोल के अनुरूप प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया,जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया गया। यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ हितेश शर्मा ने बताया कि गांव हसनपुर में योग सहायक ममता, गांव भदानी में योग सहायक ललिता,गांव खुड्डन की योगशाला में योग सहायक बिजेंद्र तथा सराय औरंगाबाद में योग सहायक उषा द्वारा योग विधाओं का अभ्यास कराया गया। उन्होंने बताया कि जिला में कार्य कर रहे लगभग 100 योग सहायकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुबह व शाम के समय योगा प्रोटोकोल के अनुसार उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाएं।