हरियाणा सरकार के पेंशन धारकों के लिए 25 व 26 मई को लगेगी पेंंशन अदालत

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
जिला खजाना अधिकारी संजय चौधरी ने दी जानकारी
झज्जर, 18 मई:- जिला खजाना अधिकारी संजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में 25 व 26 मई को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक संवाद भवन में पेंशन अदालत का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार से सेवानिवृत कर्मचारियों (पैंशनरो) की पैंशन संबंधित समस्याओं को निपटाने के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस पेंशन अदालत में खजाना कार्यालय एवं महालेखाकार हरियाणा चण्डीगढ़ की टीम द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन से संबंधित समस्याओं की सुनवाई की जाएगी और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।