October 20, 2024

पानी के रेट बडोतरी व बीपीएल कार्ड बनाने के बारे में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/पी के सिंह


चंडीगढ़, फरवरी 11:- पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के नेतृत्व में पानी के बेतहाशा रेट बडोतरी को ले कर उपायुक्त महोदय को उनके निवास पर ज्ञापन दिया उपायुकत की गेर मोजुदगी मे तेहसीलदार को ज्ञापन सौंपा साथ ही बि पी एल कार्ड बनाने बारे भी ज्ञापन सौंपा चन्द्रमोहन ने पानी के रेट बडोतरी की कड़े शब्दों में निंदा की है ओर सरकार तुरंत वापस ले पानी के बड़े रेट चन्द्रमोहन ने कहा बी पी एल कार्ड अगर जल्द ही न बनाए तो एक बहुत बड़ा आंदोलन होगा । पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने हरियाणा सरकार के उस फ़ैसले की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें पानी के बिल दो से तिन गुणा रेट बड़ा कर लोगों के घर भेज दिये है रेज़ीडेंशियल, कमर्शियल,ओर इंडस्ट्रीयल हर केटागरी में रेट आनन फ़ानन में बड़ा दिये है इंडस्ट्री के पहले पानी के 10-32 रुपये प्रति किलोलीटर की दरों से पानी का बिल चार्ज किया जाता था लेकिन अब एचएसवीपी की ओर से 23.28 रुपये प्रति किलोलीटर की दरों से पानी के बिल भेजे गए हैं रेज़ीडेंशियल एरिया में पहले 7 रुपये प्रति किलोलीटर के हिसाब से बिल चार्ज किया जा रहा था जिसे बड़ा कर 12.50 रुपये प्रति किलोलीटर के हिसाब से कर दिया है भाई चन्द्रमोहन ने कहा एचएसवीपी को इतना ज़्यादा पानी की दरें बडाने की बजाय इन्फ़्रास्ट्रक्चर में सुधार करना चाहिए ओर चन्द्रमोहन ने कहा पानी पिलाना पुण्य का काम है सरकार शहर में इतना प्रोपर्टी टेक्स इकट्ठा कर रही है आख़िर यह प्रोपर्टी टेक्स जा कहाँ रहा है यहाँ भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे भ्रष्टाचार का बोलबाला है चन्द्रमोहन ने यह भी कहा इंडस्ट्री एरीआ में पानी का प्रेशर लो आ रहा है उस तरफ़ किसी का कोई ध्यान नहीं है रेज़ीडेंशियल एरिया में उपरी मजीलं पर पानी लो प्रेशर आता है पर सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही हरियाणा सरकार को तुरंत पानी के बड़े रेट वापस लेने चाहिए पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन के नेतृत्व में सेक्टर 20 के वार्ड न 15 के पार्षद गोतम प्रशाद ने उपायुक्त की गेर मोजुदगी मे उनके निवास पर तेहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें पार्षद गोतम प्रशाद ने अपने वार्ड की समस्याओं के बारे सेक्टर 20 में एक मरला वा आशियाना फलेट मे सिवरेज की हालत बहुत ख़राब है उस को तुरंत ठिक कराया जाए ओर गोतम प्रशाद के वार्ड में छोटे फ़्लैटों में गरीब लोग रहते हैं उनके बि पी एल कार्ड जल्दी से जल्दी बना कर दै पिछले दिनों पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन के नेतृत्व में पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी,नगर निगम में कांग्रेस पार्षद विपक्ष दल के नेता सलीम डबकोरी,पार्षद पंकज,पार्षद संदीप सोही पार्षद गोतम प्रशाद व अन्य ने बी पी एल कार्ड न बनने के कारण कई धरने प्रदर्शन किये थे जिसमें ए डी सी , सिटी मजिस्ट्रेट, व अन्य अफ़सरों ने आश्वासन दिया था के जल्द ही एक कमेटी बनाकर जो अनियमिताएँ है उस दुर करेंगे पर चन्द्रमोहन ने कहा है न तो अभी तक कोई कमेटी बनाई है न ही कोई बि पी एल कार्ड बनाने के लिए को अनियमिताएँ अभी तक दुर की है जल्द ही बि पी एल कार्ड न बनाएँ तो जल्दी ही एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस मोके पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके व पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी,नगर निगम में कांग्रेस पार्षद विपक्ष दल के नेता सलीम डबकोरी,पार्षद पंकज,पार्षद संदीप सोही पार्षद गोतम प्रशाद, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका सिंह हुड्डा,एडवोकेट पुनीत कपुर, राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) के ज़िला अध्यक्ष ओम शुक्ला ,सुनील सरोहा जिला उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस , युवा कांग्रेस नेता राजीव बुकल,अमरिंदर धीमान (राजू)इंटक ज़िला उपाध्यक्ष, कांग्रेस नेता सोमपाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्राण शर्मा ,कांग्रेस नेता राहुल खड्ग मगोली ,धर्मवीर,राजा राम,मंजु,व अन्य भी उपस्थित थे ।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed