पावर लिफ्टिंग में जतिन रावत ने जीता स्वर्ण पदक।

आर पी डब्लू न्यूज/ प्रीति धारा
चण्डीगढ़ 13 मई:- चण्डीगढ़ के जतिन रावत ने पंचकूला के सेक्टर 5 के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में चल रही पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता, ईस जीत में ना केवल उन्होंने परिवार का नाम बढ़ाया बल्कि पावर लिफ्टिंग में अपने लिए जो नए आयाम भी जोडे, पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम मे दर्जनों खिलाड़ियों के अंतर्गत पावर लिफ्टिंग के 20 खिलाड़ियों के बीच में स्वर्ण पदक जीतकर स्थान प्राप्त किया, पीछे से मानपुर (पलवल) हरियाणा के रहने वाले जतिन रावत ने सारे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक में प्रथम स्थान हासिल किया, अब वह सेक्टर 27-C चंडीगढ़ में रहते हैं, उनके पापा जोगिंदर रावत एजुकेशन डिपार्मेंट चण्डीगढ़ में है, सेक्टर 27-C के मॉडल स्कूल में पोस्टेड है जतिन रावत का कहना है उन्हें अपने माता-पिता पर गर्व है जिन्होंने मुझे खेल के लिए प्रोत्साहन किया, जतिन ने अपने जीत के लिए चंडीगढ़ प्रशासन का धन्यवाद किया, इस खेल में सबसे बड़ा योगदान उनके कोच सुनील कुमार का है जो कि उनके मामा जी हैं, स्वर्ण पदक जीतने मे मामा सुनील कुमार का बहुत योगदान है ,उन की मेहनत ही रंग लाई, जतिन के अनुसार मेहनत इन्सान को किसी भी मुकाम पर ले जा सकती है ,इस पावर लिफ्टिंग में सुनील कुमार जो की जतिन के मामा और कोच है उन की मेहनत का नतीजा है जो स्वर्ण पदक के काबिल बनाया , आगे ओर मेहनत करके हिंदुस्तान के लिए कुछ करना है यह जतिन कुमार का कहना है, इस खुशी में सेक्टर निवासियों ने जश्न मनाया।