October 20, 2024

बगरौड़ संकुल के प्राचार्य रामप्रसाद अहिरवार का फर्जीवाड़े का ऑडियो वायरल

0
Sponsored

मध्य प्रदेश/पन्ना(आर पी डब्ल्यू न्यूज़) 30 अगस्त:-


शास. उच्च. मा. वि. बगरौड़ प्राचार्य द्वारा लगातार की जा रही अनियमितताओं के सम्बन्ध में उपरोक्त बिषयान्तर्गत ग्राम बगरौड़  तहसील रैपुरा  जिला पन्ना (म.प्र.) क्षेत्र में शास.उच्च.मा.वि.बगरौड़ के प्राचार्य द्वारा लगातार भ्रष्टाचारी गंभीर धोखाधड़ी एवं अनियमितताएं व्याप्त है जैसे अतिथि शिक्षकों,अविभावको व बच्चों को परेशान किया जा रहा है जो निम्न है –

Sponsored

बगरौड़ संकुल के प्राचार्य रामप्रसाद अहिरवार का फर्जीवाड़े का ऑडियो वायरल फर्जीवाड़े को और बढ़ावा देंगे

नमस्कार मैं संतोष लोधी ग्राम बगरौड़ तहसील रैपुरा जिला पन्ना से हूं मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि रैपुरा तहसील के बगरौड़ संकुल में विभिन्न अनियमितताएं व्याप्त है जिसकी वजह से सभी लोग बहुत ज्यादा परेशान है और प्रधानाचार्य को हटाने की मांग की जा रही है क्योंकि बगरौड़ संकुल के प्रधानाचार्य द्वारा फर्जी एवं धोखाधड़ी कर अपने सगे संबंधियों एवं परिचितों को अतिथि शिक्षक में नियुक्ति कराई जा रही है।पात्र एवं योग अतिथि शिक्षक जहां-जहां विद्यालय में अतिथि शिक्षक के आवेदन जमा करने जाते हैं वहां पर उनका आवेदन नहीं दिया जाता ना ही कोई मैरिट बनाई जाती है और ना ही कोई स्कोर कार्ड बनाया जाता है बिना स्कोर कार्ड बनाएं ही किसी अन्य व्यक्ति की नियुक्ति करा दी जाती है और संकुल केंद्र में आपत्ति लगाने पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती सभी अभ्यर्थी बहुत ज्यादा परेशान है कृपया समस्या का निराकरण किया जाए

VIRAL AUDIO

प्राचार्य रामप्रसाद ऑडियो वायरल

1. यह की अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शासन के निर्देशों /आदेशों की धज्जिया उड़ाते हुए प्रभारी प्राचार्य द्वारा अपने स्वयं के लाभ हेतु मनमाने तरीके से पोर्टल पर अपने करीबी एवं परिचितों की अतिथि शिक्षकों में नियुक्ति एवं फीडिंग की जा रही है इसकी वजह से पात्र एवं योग आवेदकों की पारदर्शी तरीके से नियुक्ति नहीं की जा रही है।

2. यह की हर शाला के हमारे प्रधानाध्यापक शासन के आदेशों का पालन करते हुए प्राप्त आवेदनों का पेनल बनाकर उच्चतम स्कोरकार्ड धारी शिक्षक के नाम का प्रस्ताव संकुल केंद्र बगरौड़ भेजा जाता है लेकिन प्रभारी प्राचार्य द्वारा स्वयं के लाभ के चक्कर में पेनल में निचले आवेदक या अपने करीबी एवं परिचित आवेदक का नाम पोर्टल पर फीड कर दिया जा रहा है,जिससे प्रधानाध्यापक व उच्चतम स्कोरकार्ड धारी अतिथि शिक्षक के मध्य लड़ाई-झगड़े शुरू हो रहे है जो गंभीर चिंता का बिषय है | यदि यही हाल रहा व आवेदकों को न्याय नहीं मिला और गुस्सा बस आवेदक कोई दूसरा रास्ता रख लेता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा |

3. यह की शास. मा. शाला पोंड़ी के प्रधानाध्यापक प्राप्त आवेदनों का पेनल बनाकर उच्चतम स्कोर कार्ड बाले अतिथि शिक्षक संतोष कुमार लोधी बिषय-विज्ञान के नाम का प्रस्ताव बनाकर फीडिंग हेतु संकुल केंद्र बगरौड़ भेजा गया जिस पर प्रभारी प्राचार्य द्वारा संतोष का नाम हटाकर हर्षवर्धन वेन का नाम पोर्टल पर फीड कर दिया गया है

4. यह की शास. मा. शाला मुरता से राजकुमारी यादव व सुरेंद्र कुमार चौधरी का प्रस्ताव प्रधानाध्यापक के द्वारा फीडिंग हेतु संकुल केंद्र बगरौड़ भेजा गया लेकिन प्रभारी प्राचार्य बगरौड़ द्वारा मनमाने तरीके से नीतू मिश्रा व ओमकार प्रसाद के नाम GFMS फीडिंग की गई है |

5. यह की शास. मा. शाला जरगवां से सुनील कुमार व आकाश कुमार विश्वकर्मा का प्रस्ताव प्रधानाध्यापक के द्वारा फीडिंग हेतु संकुल केंद्र बगरौड़ भेजा गया लेकिन प्रभारी प्राचार्य बगरौड़ द्वारा मनमाने तरीके से नीतू मिश्रा व नन्दलाल के नाम की GFMS पोर्टल पर फीडिंग की गई है |

6. दिनांक 16/08/2022 को प्राचार्य बगरौड़ के द्वारा MS पौड़ी में हर्षवर्धन और MS मुरता में नीतू मिश्रा व ओमकार प्रसाद का नाम दर्ज किया जाता है जब विवाद की स्थिति बन गई तब दिनांक24/08/2022 को पोर्टल पर सुधार कर के सही कर दिया जाता है जिसमें MS पोंड़ी में संतोष कुमार और MS मुरता मे राजकुमारी यादव और सुरेंन्द्र कुमार चौधरी को पोर्टल पर फीड कर दिया जाता है

7. MS जरगवां से जो प्रस्ताव भेजा गया उसमे नाम सुनील कुमार लोधी और आकाश कुमार विश्वकर्मा का था जिसमे प्रभारी प्राचार्य द्वारा 24/08/2022 को पोर्टल पर सुनील कुमार लोधी को हटाकर उनकी जगह नीतू मिश्रा और आकाश कुमार विश्वकर्मा की जगह नन्दलाल का नाम पोर्टल पर फीड कर दिया जाता है।

8. शास. उच्च मा. बिद्यालय बगरौड़ में विज्ञान बिषय की भर्ती में किसी का आवेदन नहीं लिया गया केवल अपने चहेते बीरन चौधरी का नाम बिज्ञान वर्ग -2 पोर्टल पर फीड कर दिया गया है जो की सरा सर अन्याय है |

9. यह की SMDC की बैठक लेकर किसी भी कार्य को करवाने हेतुप्रस्ताव पारित करवाकर SMDC खाते से राशि आहरण कर कार्य सम्पन्न कराना चाहिए पर प्राचार्य द्वारा बिना किसी बैठक व प्रस्ताव के मनमाने तरीके से राशि का आहरण कर राशि का अपव्यय लगातार किया जा रहा है इसकी जाँच की‌जाये |

10. यह कि हर साल 9वी के नामांकन 10वी व 12वी के परीक्षा फॉर्म भरवाए गए जिसमे बच्चो द्वारा संबल कार्ड जमा किए गए रिकार्ड अनुसार शासन द्वारा स्वीकार कर लिये गए वा 9वी के नामांकन के 200 रु प्रति छात्र, एवं 10वी व 12वी के परीक्षा फॉर्म के 900 रु प्रति छात्र के मान से राशि शासन द्वारा माफ़ की गई, यह माफ़ की गई राशि बच्चो को वापिस नहीं की गई जबकि फीस‌ बच्चो से पूरी – पूरी ली गई है | सत्र 2019-20 से सत्र 2021-22 आज तक बच्चो को वह राशि नहीं लौटाई गई है | इसकी जाँच की जाये व बच्चो को उनका शुल्क वापिस किया जाए। 

11. यह कि विद्यालय के ऐसे सैकड़ो बच्चे है जिनकी छात्रवृति की राशि उनके या अविभावको के खातों में राशि नहीं आई है | बच्चे प्राचार्य के भय से शिकायत भी नहीं कर रहे है | हम शिक्षकों से बच्चे बहुत शिकायत करते रहते है | शिक्षक जब प्राचार्य से छात्रवृति के लिए बोलते है तो कहते है की यह शासन का काम है मेरा नहीं |

अस्तु श्रीमान जी से निवेदन है कि बच्चोऔर अतिथि शिक्षक के भविष्य को देखते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed