G20: योग और प्राणायाम से हुई स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक की शुरुआत, भारत ने की खास तैयारी

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट

दिल्ली,जनवरी 19:-भारत की अध्यक्षता में हो रहे G20 सम्मेलन से पहले देश में विभिन्न कार्य समूहों की बैठकें हो रही हैं। इसी क्रम में पहले स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक भी की जा रही है जिसकी शुरुआत 18 जनवरी 2023 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार और विदेश राज्यमंत्री एसवी मुरलीधरन की अध्यक्षता में केरल के तिरुवनंतपुरम में की गई।
इवेंट को एतिहासिक बनाने के लिए अपनाया ये सूत्र
इस इवेंट को ऐतिहासिक बनाने के लिए आज दूसरे दिन योग और प्राणायाम से सत्र की शुरुआत की गई। केरल में आयोजित G20 सम्मेलन के पहले स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिनिधियों ने योग कार्यक्रम में भी काफी दिलचस्पी दिखाई और उसमें हिस्सा लिया।
समुद्र तट के पास सभी प्रतिनिधियों ने एक घंटे तक किया योग
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार के साथ बैठक में भाग लेने वाले सभी लोगों ने समुद्र तट के पास एक घंटे तक योग किया। इस संबंध में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार ने तस्वीरें साझा करते हुए एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, दिन की शुरुआत करने के लिए मॉर्निंग योगा से बेहतर और क्या तरीका हो सकता है!तिरुवनंतपुरम में G20 प्रतिनिधियों ने सुंदर कोवलम समुद्र तट पर योग किया। G20India के तहत, समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवा सेवा वितरण में चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों के समामेलन पर मुख्य ध्यान दिया गया है।

इस दो दिवसीय बैठक के दौरान ट्रोइका में पहली बार तीन विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्था वाले देश इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील भाग ले रहे हैं। भारत ने एक दिसंबर को G20 की अध्यक्षता ग्रहण की है।G20 के स्वास्थ्य ट्रैक में चार हेल्थ वर्किंग ग्रुप बैठक2023 में G20 के स्वास्थ्य ट्रैक में चार हेल्थ वर्किंग ग्रुप बैठक आयोजित की जाएंगी। एक हेल्थ मिनिस्ट्रियल बैठक भी होगी। तिरुवनंतपुरम (केरल), गोवा, हैदराबाद (तेलंगाना) सहित देश के विभिन्न स्थानों पर बैठकें आयोजित की जाएंगी।