March 15, 2025

पीएम ने बांटे 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र,युवा होंगे सशक्त, देश के विकास में करेंगे योगदान

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


दिल्ली, जनवरी 20:-पीएम मोदी ने आज वीडियो

Sponsored

कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी पदों पर चयनित करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह तीसरा रोजगार मेला था, इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2022 अक्‍तूबर में 75 हजार और नवंबर में 71 हजार नवनियुक्‍त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले अब हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं। ये दिखाता है कि किस तरह हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है। पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों को आज नियुक्ति पत्र मिला है, उनके लिए यह जीवन की एक नई यात्रा है। सरकार का अहम हिस्सा होने के नाते आप विकसित भारत की यात्रा के सक्रिय भागीदार होंगे’’।

रोजगार और स्वरोजगार दोनों पैदा हो रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि बदलते हुए भारत में, तेजी से आगे बढ़ते हुए भारत में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर लगातार बन रहे हैं। और जब विकास तेज होता है तो स्वरोजगार के अवसर अनगिनत मात्रा में बनने लगते हैं, जो आज भारत अनुभव कर रहा है। आज भारत स्‍वरोजगार का क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहा है। पिछले 8 वर्षों में व्यापक स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से रोजगार के लाखों अवसर बने हैं। केंद्र सरकार गांवों में भारत नेट के माध्‍यम से ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्‍ध कराने का कार्य कर रही है जिससे अधिक रोजगार सृजन के अवसर पैदा हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि स्‍टार्टअप्‍स की सफलता से वैश्विक स्‍तर पर देश के युवाओं की खास पहचान बन रही है।

सरकार की यह पहल युवाओं के लिए उत्प्रेरक

पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार मेले से जहां युवाओं का सशक्तिकरण हो रहा है, वहीं देश के विकास में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित हो रही है। एक समय था जब विभिन्न कारणों से नियमित पदोन्नति भी बाधित होती थी। केंद्र सरकार की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव हुए हैं। अब केंद्र सरकार में भर्ती प्रक्रिया अधिक समयबद्ध और सुव्यवस्थित है। पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है। ये पारदर्शिता उन्हें बेहतर तैयारी के साथ कंपटीशन में उतरने के लिए प्रेरित करती है। हमारी सरकार इसी दिशा में निरंतर काम कर रही है और यह पहल युवाओं के लिए उत्प्रेरक का काम कर रही है।

कर्मयोगी प्रारंभ जैसे मॉड्यूल सफल

पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी सेवा पाने वाले कई हमारे कर्मचारी साथी, कर्मयोगी बंधु ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहे हैं। डिजिटल ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म iGOT कर्मयोगी से उन्हें भविष्य की तैयारी के लिए मदद मिल रही है। ऑफिशियल ट्रेनिंग प्रोग्राम से अलग इस प्लेटफॉर्म पर और भी कई कोर्सेज हैं, जो व्यक्तिगत क्षमता को बढ़ा रहे हैं। दरअसल, कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल विभिन्‍न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्‍तों के लिए ऑनलाइन अनुकूलन पाठ्यक्रम है। इस मॉड्यूल में सरकारी सेवकों की आचार संहिता, कार्यस्‍थलों पर आचरण, सत्‍यनिष्‍ठा और मानव संसाधन नीतियों को शामिल किया गया है।

किन-किन लोगों को मिले नियुक्ति पत्र

देश भर से चुने गए ये नवनियुक्त, भारत सरकार के तहत कनिष्ठ अभियंता, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सबइंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखाकर्मी, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर आसीन होंगे।

युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध

युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। पीएम मोदी द्वारा 10 लाख लोगों की भर्ती किए जाने का फैसला युवाओं को रोजगार देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। पीएम मोदी के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों के विरुद्ध मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।

दरअसल, पीएम मोदी ने जून में 2022 के अंत तक 10 लाख नौकरी देने की घोषणा की थी। यह भर्ती पीएम मोदी की उसी घोषणा के बाद की जा रही है, जिसमें उन्होंने युवाओं को 10 लाख नौकरी देने की बात की गई थी।अनेक योजनाओं के माध्यम से भी मिला रोजगार देश में अनेक योजनाओं के माध्यम से भी रोजगार सृजित किए जा रहे हैं, जब प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टैंडअप इंडिया और स्टार्टअप इंडिया की बात करते हैं तो इन योजनाओं के पीछे भी युवाओं के लिए रोजगार के अपार अवसर है। साथ ही निजी क्षेत्र में अवसर भी बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। सारे प्लेटफार्म का रोजगार के लिए आज अच्छे से उपयोग हो रहा है।

पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के माध्यम से डेढ़ करोड़ युवाओं का प्रशिक्षण हुआ है, जिनमें से 80,00,000 से अधिक युवा रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। बैंकों के साथ मिलकर संचालित ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से भी प्रशिक्षण व लोन देकर युवाओं को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *