25 जनवरी से शुरू होगी श्री जगन्नाथ यात्रा सर्किट ट्रेन, जानें 8 दिवसीय पैकेज का किराया और टाइमिंग

आर पी डब्लू न्यूज़/रितु रहनुमा
दिल्ली,जनवरी 24:-भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी भारत गौरव पहल के तहत श्री जगन्नाथ यात्रा पर्यटक ट्रेन बुधवार, 25 जनवरी 2023 से शुरू होगी। ट्रेन अपने 8 दिनों के दौरे पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसमें तीर्थयात्री भारत के चार धामों में से एक यानि पुरी के जगन्नाथ मंदिर का दौरा करेंगे। इसके अलावा वाराणसी, बैजनाथ धाम और गया की यात्रा भी यात्रा में आकर्षण का केंद्र बनेगी। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों को कवर करेगी।
ट्रेन में कुल 10 एसी थ्री-टियर कोच और 600 यात्रियों के सफर की व्यवस्था
यह एसी ट्रेन बुधवार को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन में कुल 10 एसी थ्री-टियर कोच होंगे, जिसमें कुल 600 यात्री बैठ सकते हैं। पर्यटकों को गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्टेशनों पर ट्रेन में सवार होने का विकल्प मिलेगा।मिलेगा।
दौरे का पहला पड़ाव वाराणसी
दौरे का पहला पड़ाव वाराणसी में होगा, जहां पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर को जोड़ने वाले गलियारे में जाएंगे और गंगा के तट पर की जाने वाली भव्य ‘आरती’ देखेंगे। इसके बाद ट्रेन झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंचेगी जहां से पर्यटक बैद्यनाथ धाम मंदिर के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे।
पुरी की यात्रा रहेगी रोचक
इसके बाद यह पुरी की यात्रा करेगी जहां होटलों में दो रात ठहरने की व्यवस्था की गई है। ओडिशा में, पर्यटक जगन्नाथ मंदिर जाएंगे और फिर उन्हें कोणार्क में सूर्य मंदिर और भुवनेश्वर में कलिंग काल के दौरान बसों द्वारा बनाए गए मंदिरों में ले जाया जाएगा।
बिहार में होगा आखिरी गंतव्य
बिहार में गया आखिरी गंतव्य होगा जहां विष्णुपद मंदिर के दर्शन किए जाएंगे। ट्रेन अपने सफर के आठवें दिन एक फरवरी को वापस दिल्ली लौटेगी। इस पूरी यात्रा के दौरान विशेष ट्रेन लगभग 4,000 किमी की दूरी तय करेगी।
ट्रेन में खाने और मनोरंजन का इंतजाम
ट्रेन में ताजा पका हुआ शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन के साथ-साथ सार्वजनिक घोषणाओं के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती की जाएगी।
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का उद्देश्य
उल्लेखनीय है कि देश भर में धार्मिक महत्व के स्थानों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन श्री जगन्नाथ यात्रा के विशेष दौरे पर, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल “देखो अपना देश” के अनुरूप है। इसी के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उड़ीसा राज्यों के कुछ प्रमुख तीर्थ और विरासत स्थलों को कवर करेगी। आईआरसीटीसी ने आठ दिनों की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 17,655 रुपए की शुरुआती कीमत तय की है।केवल इतना ही नहीं बड़ी आबादी के लिए इस पैकेज को अधिक आकर्षक और किफायती बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने पेटीएम और रेजरपे पेमेंट गेटवे के साथ करार किया है ताकि कुल भुगतान को छोटी राशि की ईएमआई में तोड़ने के लिए ईएमआई भुगतान विकल्प उपलब्ध कराया जा सके। उपयोगकर्ता 3, 6, 9, 12, 18 या 24 महीने की ईएमआई में भुगतान करने के लिए ईएमआई भुगतान विकल्प का लाभ उठा सकते हैं। ये ईएमआई भुगतान विकल्प डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए जा सकते हैं।