March 15, 2025

U-WIN: महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण का रखा जाएगा डिजिटल रिकॉर्ड

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


दिल्ली,जनवरी 24:-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने Co-WIN app की सफलता के बाद U-WIN प्लेटफॉर्म लांच किया है। U-WIN प्लेटफॉर्म को देश में महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण के डिजिटल रिकॉर्ड रखने के लिए तैयार किया गया है। भारत के सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) को डिजिटल करने के उद्देश्य से सरकार ने प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के दो जिलों में प्रायोगिक तौर पर ‘U-WIN’ नाम से 11 जनवरी को 65 जिलों में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

Sponsored

घर बैठे पंजीकरण की सुविधा

U-WIN डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए घर बैठे ही पंजीकरण किया जा सकेगा। इस प्लेटफॉर्म पर प्रत्येक गर्भवती महिला को पंजीकृत किया जाएगा एवं उसके टीकाकरण का रिकार्ड रखा जाएगा। इसके बाद उसकी संतान और उनके जन्म के समय और बाद में होने वाले टीकाकरण का भी रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। यह प्लेटफॉर्म कोविड-19 के विरुद्ध भारत की लड़ाई में सरकार की डिजिटल बुनियादी संरचना Co-WIN पर आधारित है। इससे जरिए घर बैठे ही अगले टीके की तारीख और टीकों की उपलब्धता के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

सूचना का एकल स्रोत

U-WIN डिजिटल प्लेटफॉर्म टीकाकरण करने के लिए सूचना का एकल स्रोत बनने जा रहा है जिसमें टीककारण की अद्यतन जानकारी, प्रसव, टीकाकरण सत्र के आयोजन की जानकारी और एंटीजन से जुड़ी जानकारी होगी। इसके अलावा U-WIN डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण कार्ड को रखने, टीकों की तारीख याद रखने और कतार में लगने जैसी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। वहीं टीकाकरण पर नजर रखने, लगने वाले टीके की जानकारी देने और खामियों को जानने के बाद उन्हे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

अधिक लाभार्थी तक पहुंच संभव

U-WIN डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता और कार्यक्रम प्रबंधक नियमित टीकाकरण सत्र का डाटा एकत्र करने में सक्षम होंगे और इससे टीके का बेहतर वितरण और अधिक से अधिक लाभार्थी तक पहुंच सुनिश्चित किया जा सकेगा। इसके साथ ही गर्भवती महिला और बच्चों के टीका पावती और टीकाकरण कार्ड आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता के पहचान पत्र से भी जुड़ा हुआ होगा और सभी राज्यों और जिले टीकाकरण लाभार्थियों की जानकारी के लिए इस साझा डाटाबेस का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म के जरिये नागरिक चल रहे नियमित टीकाकरण सत्र की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और समय पर बुकिंग करा पाने में सक्षम हो होंगे।

अब तक मैन्युअल डाटा उपलब्ध

UIP के तहत अब तक टीकाकरण के रिकॉर्ड को मैन्युअल रूप से रिकार्ड किया जाता था लेकिन अब U-WIN डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए डाटा को फिजिकल रिकॉर्ड किया जा सकेगा जो डिजिटलीकरण और वास्तविक समय के आधार पर टीकाकरण की स्थिति को अपडेट करने में पूर्ण रूप से सक्षम होगा। लाभार्थी पहले से टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे। इसके साथ साथ पूरे टीकाकरण कार्यक्रम का डिजिटलीकरण होने के बाद लाभार्थियों को मौके पर ही प्रमाण पत्र मिल जाएंगे और वे उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं और इन प्रमाणपत्रों को डिजी-लॉकर्स में रखा जाएगा।

डिजिटल समाधानों ने कोरोना से लड़ाई में भी मदद की

भारत के डिजिटल समाधानों ने कोरोना से लड़ाई में भी हर भारतीय को बहुत मदद की है। आरोग्य सेतु ऐप ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में आरोग्य सेतु ऐप ने बहुत बड़ी मदद की है। वहीं Co-WIN app के जरिए भारत में आज आज करीब-करीब 220 करोड़ वैक्सीन के डोज लगा पाएं हैं और इससे जुड़ा डाटा भी आसानी से उपलब्ध हो पाया है। रजिस्ट्रेशन से लेकर सर्टिफिकेशन तक का इतना बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म, दुनिया के किसी बड़े देशों के पास नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *