PM मोदी ने 80 युवाओं से की गई बातचीत को बताया जीवंत

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली,जनवरी 24:-पीएम मोदी ने ‘अपने नेता को जानें’ कार्यक्रम के तहत देशभर से चयनित 80 युवाओं के साथ बातचीत को जीवंत करार दिया है। दरअसल, इस संबंध में पीएम मोदी ने मंगलवार को बातचीत का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए यह जानकारी दी है।साथ में उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि- “देशभर के युवाओं के एक समूह के साथ जीवंत बातचीत की, जो ‘अपने नेता को जानें’ कार्यक्रम का हिस्सा थे। यहां इस कार्यक्रम के मुख्य अंश हैं।”

पीएम ने युवाओं के साथ स्पष्ट रूप से और खुलकर की बातचीत
गौरतलब हो पीएम मोदी ने सोमवार को संसद के सेंट्रल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए चुने गए युवाओं के साथ ‘अपने नेता को जानें’ कार्यक्रम के तहत बातचीत की थी।यह बातचीत उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई थी। इसमें पीएम ने युवाओं के साथ स्पष्ट रूप से और खुलकर बातचीत की। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और हम उनसे क्या सीख सकते हैं।
‘ऐतिहासिक हस्तियों की जीवनी पढ़ने की करनी चाहिए कोशिश’
पीएम मोदी ने यह भी सुझाव दिया कि उन्हें अपने जीवन में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उन्होंने इन चुनौतियों से कैसे पार पाया, यह जानने के लिए उन्हें ऐतिहासिक हस्तियों की जीवनी पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए।प्रधानमंत्री से मिलने और संसद के सेंट्रल हॉल में बैठने का अनूठा अवसर मिलने पर युवाओं ने अपने उत्साह से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से इतने सारे लोगों के आने से उन्हें यह भी समझने का मौका मिला है कि विविधता में एकता क्या होती है।