March 15, 2025

Amrit kaal Budget: वित्त मंत्री ने महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए खोला बजट का पिटारा

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


दिल्ली , फरवरी 1:-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2023-24 का आम बजट पेश किया। देश की आजादी के बाद ये पहला मौका है जब बजट को महिला वित्तमंत्री ने ही तैयार किया है और महिला राष्ट्रपति ने ही बजट को मंजूरी भी दी है। यानि राष्ट्रपति और वित्तमंत्री दोनों ही महिला हैं। वित्त मंत्री ने अपने 5वें और देश के 75वें बजट में महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कई घोषणाएं की है।

Sponsored

कौशल विकास योजना

बजट में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरूआत करने की घोषणा की गई है। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के तहत तीन वर्षों में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू करने की भी घोषणा की है।

आदिवासी छात्रों के लिए भी बड़ा एलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए शिक्षकों की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर की घोषणा की। अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगले तीन सालों में आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा

आम बजट 2023-24 में बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा की गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाले साहित्य को और अधिक सुलभ बनाने के लिए बच्चों और किशोरों के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी सभी स्तर, शैली और भाषाओं के साथ-साथ सभी स्थानों और डिवाइस में उच्च-गुणवत्ता वाली पुस्तकों तक पहुंचना आसान बना देगी।

AI की पढ़ाई के लिए खुलेंगे तीन सेंटर

ऑफ एक्सिलेंसआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में भारत को बढ़त दिलाने के लिए देश में तीन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाए जाएंगे। इसका उद्देश्य एआई के क्षेत्र में देश के युवाओं को पढ़ाई का विश्वस्तरीय सुविधा दिलाना है। वित्त मंत्री ने कहा कि आधुनिक युग के पैमानों पर भारत पिछड़ने का जोखिम नहीं उठा सकता। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।

महिला सम्मान बचत पत्र का ऐलान

अमृत काल में महिलाओं के लिए नई बचत योजना का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दो साल के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मार्च 2025 में दो साल की यह अवधि पूरी होगी। यानी मार्च 2025 तक महिलाएं 2 लाख रुपये तक महिला सम्मान बचत पत्र खरीद सकती हैं। इस पर 7.5 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर इस पैसे की आंशिक निकासी भी की जा सकेगी।

वरिष्ठ नागरिकों की बचत सीमा दोगुनी हुई

वरिष्ठ नागरिक खाता योजना (Senior Citizen Account Scheme) की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 लाख तक की लिमिट को बढ़ाकर 30 लाख करने का ऐलान किया गया है। भोपाल में स्कूली छात्रों ने एग्रीबॉट बनाकर तोड़ा विश्व रिकॉर्डभारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ)-2022 के तीसरे दिन मध्यप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों के 1600 स्कूली विद्यार्थियों ने रोबोटिक तकनीक पर काम करते हुए कृषि कार्यों के लिए एक साथ और एक ही स्थान पर 1484 रोबोट बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। इस रोबोट को एग्रीबॉट नाम दिया गया है।स्कूली छात्रों की इस उपलब्धि ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है।कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि ऋषिनाथ उपस्थित थे। उन्होंने विश्व कीर्तिमान की घोषणा की। ऋषिनाथ ने बताया कि यह इवेंट एक बेंचमार्क है। 11 अगस्त 2019 को हांगकांग के रोबोट इंस्टीट्यूट के बच्चों ने एक साथ रोबोट वॉक कराया था, उस रिकॉर्ड को भोपाल में तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बना है। गतिविधि के अन्तर्गत 1484 स्कूली बच्चों ने एक साथ एग्रीबॉट तैयार करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

पूर्णतया मेड इन इंडिया

वर्ल्ड रिकॉर्ड की खास बात है कि इस एग्रीबॉट के निर्माण में जो भी चीजें लगी हैं, सभी ‘मेड इन इंडिया’ हैं। पहले एग्रीबॉट से संबंधित सात मिनट का वीडियो बच्चों को दिखाया गया था। गतिविधि में शामिल स्कूली बच्चों को एक किट प्रदान की गई। इस किट में दो व्हील, एक मोटर, एक बैटरी, तीन सीड बॉक्स, वॉटर टैंक, कार्ड बोर्ड दिए गए थे। एग्रीबॉट को जोड़ने के लिए प्रतिभागियों को एक घंटे का समय मिला। इस एग्रीबॉट से खेती के काम जैसे- बुआई, सिंचाई, कटाई और बखरनी भी की जा सकती है।

भोपाल की धरती पर विश्व कीर्तिमान

मध्यप्रदेश के विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने इस उपलब्धि पर बच्चों की मेहनत को खूब सराहते हुए कहा कि आज भोपाल की धरती पर एक विश्व कीर्तिमान बना है। मुझे बेहद खुशी है कि हमने आज चीन और हांगकांग को पीछे छोड़ दिया है। आगे उन्होंने कहा कि “हम ऐसे खिलौनों का निर्माण करें, जो बच्चों के लिए हानिकारक न हों। बाजार में मिलने वाले ज्यादातर खिलौने चाइनीज हैं, जिनमें खतरनाक केमिकल और डाई का इस्तेमाल होता है। कई बार हमारे बच्चे खेल-खेल में इन्हें अपने मुँह में रख लेते हैं, जिससे स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार के खतरे पैदा हो जाते हैं।”

एग्रीबॉट जैसे कार्डबोर्ड से और भी ऐसे खिलौने जिनसे बच्चे खेल-खेल में कुछ सार्थक सीखे, जरुर बनने चाहिए।सह-समन्वयक डॉ मयूरी दत्त ने कहा कि “मैं पाँच साल से विज्ञान आधारित परियोजनाओं को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए कार्यक्रम कर रही हूँ। लेकिन, विज्ञान महोत्सव में बना एग्रीबॉट तैयार करने का यह कीर्तिमान अपने आप में बेहद खास है। इस इवेंट में 1600 प्रतिभागी थे, जिनमें भोपाल और मध्य प्रदेश के कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 250 प्रतिभागी ऐसे भी थे, जो अन्य राज्यों से स्वप्रेरणा से यहाँ पहुँचे थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *