March 15, 2025

तीसरे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के शुभंकर,थीम सॉन्‍ग और जर्सी का लोकार्पण किया गया, 10 फरवरी से शुरू होंगे शीतकालीन खेल

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


दिल्ली, फरवरी 4:- भले ही जम्मू और कश्मीर पूरी तरह से बर्फ की चादर से ढका हुआ है लेकिन हर भारतीय का जोश हाई है। दरअसल,10 से 14 फरवरी तक कश्‍मीर संभाग के बारामूला जिले में, गुलमर्ग के विश्‍व प्रसिद्ध स्‍की रिजॉर्ट के सबसे बड़े खेल आयोजन की शुरूआत होने जा रही है। इस शीतकालीन खेल में देश भर के लगभग 1500 एथलीट हिस्सा लेंगे और इसमें 9 खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। आज युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, जम्‍मू-कश्‍मीर के उप -राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों के साथ जम्‍मू के राजभवन में तीसरे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के शुभंकर(मस्कट), गीत और जर्सी का लोकार्पण किया ।

Sponsored

तीसरा संस्करण

खेलो इंडिया का आयोजन खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय, जम्‍मू कश्‍मीर खेल परिषद और जम्‍मू शीतकालीन खेल एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। और यह खेलो इंडिया शीतकालीन खेल का तीसरा संस्करण है। सबसे पहले 2020 में शीतकालीन खेलों का आयोजन किया गया था और मेजबान जम्मू एवं कश्मीर अब तक के संस्करणों में शीर्ष पर रहा है। इन पांच दिवसीय खेलों में स्‍नो शू रेस, ऑइस स्‍केटिंग, ऑइस हॉकी, स्‍कीइंग, नॉर्डिक स्‍की, स्‍नो बोर्डिंग, स्‍की माउंटेनियरिंग और ऑइस स्‍टॉक मुख्‍य आकर्षण होंगे।

खेलो इंडिया अभियान का हिस्‍सा

खेलो इंडिया शीतकालीन गेम खेलो इंडिया अभियान का हिस्‍सा है। यह पीएम मोदी की सोच है जिसका उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्‍साहित करना और विश्‍व पटल पर भारत को एक उभरती हुई खेल शक्ति के रूप में स्‍थापित करना है। पिछले 8 वर्षों में युवाओं में खेल के प्रति रूचि बढ़ी है इसके अलावा खेलों में प्रतिभागिता को लेकर परिवार वालों की सोच में भी व्‍यापक बदलाव देखने को मिला और यह खेलो इंडिया अभियान के जरिए ही संभव सका है।

क्या है खेलों इंडिया अभियान ?

खेलो इंडिया – राष्ट्रीय खेल विकास कार्यक्रम’ योजना है, जो खेलों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। और यह खेलों के लिए मैदानों के विकास, सामुदायिक कोचिंग विकास आदि जरूरतों को पूरा करते हैं। इस योजना के तहत, विभिन्न फिट इंडिया कार्यक्रमों के माध्यम से शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना, खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना, उग्रवाद और आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं की सकारात्मक भागीदारी के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, दिव्यांग व्यक्तियों के बीच खेलों को प्रोत्साहन और ग्रामीण तथा स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने का कार्य किया जाता है

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पांच दिवसीय खेलों का आयोजन गुलमर्ग में किया जायेगा और गुलमर्ग पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा था कि जिस तरह से निरंतर जम्मू और कश्मीर में खेलों को आयोजन किया जा रहा है उससे पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। आज खेलों में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या दोगुनी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को एक हब बनाने के लिए ये बड़ा कदम है। इस बार खेलों में हिस्सा लेने वाले राज्यों की संख्या दोगुनी हो गई है। पिछली बार जम्मू-कश्मीर की टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और उसके बाद के अन्य विकास कार्यों ने इस क्षेत्र में पर्यटकों की आमद को काफी बढ़ावा दिया है और निरंतर पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि दर्ज की जा रही है।

जयपुर महाखेल का होगा आगाज, PM मोदी प्रतिभागियों में भरेंगे जोश

पीएम मोदी रविवार, 5 फरवरी 2023 को देश के खिलाड़ियों में अपने शब्दों से जोश भरेंगे। पीएम मोदी रविवार को दोपहर 01 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर महाखेल के प्रतिभागियों को संबोधित करने वाले हैं।

PMO ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी। पीएम मोदी पहले भी देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहे हैं। इससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन और खेल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर भी काफी अधिक सुधार हुआ है।

जयपुर महाखेल की कब से हुई थी शुरुआत

वर्तमान में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, जयपुर महाखेल का आयोजन, जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सदस्य राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा 2017 से जयपुर में किया जा रहा है। याद हो इसी वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता पर फोकस कर रहे महाखेल की शुरुआत राष्ट्रीय युवा दिवस यानि 12 जनवरी, 2023 को हुई थी।

विभिन्न स्तर पर खेलों को बढ़ावा दे रही सरकार

इस प्रकार विभिन्न स्तर पर खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे न केवल खिलाड़ियों के उत्साह में वृद्धि होती है बल्कि उन्हें आगे खेलने के मौके भी प्राप्त होते हैं और यही खिलाड़ी आगे चलकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे खेल आयोजनों का मकसद यही होता है कि युवा खिलाड़ी खेल को अपने

युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर

इस आयोजन में 450 से अधिक ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के वार्डों के 6400 से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों की भागीदारी देखी गई है। जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के महाखेल का आयोजन, जयपुर के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है और उन्हें खेल को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित भी करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *