पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर शहीदों को देश कर रहा याद, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली,14 फरवरी:- पीएम मोदी ने मंगलवार, 14 फरवरी 2023 को पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज देश उन्ही शहीदों के बलिदान को याद कर रहा है।

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- ‘हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे’इसी संबंध में पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।
पुलवामा हमले की चौथी बरसी
गौरतलब हो, पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने को बताया कि हमले में शामिल 19 आतंकियों में से आठ मारे गए हैं। सात गिरफ्तार हैं जबकि चार अन्य में से तीन पाकिस्तानी अभी भी फरार हैं।
जमीनी स्तर पर स्थिति में आया काफी सुधार
वहीं इंस्पेक्टर जनरल ऑपरेशंस सेक्टर सीआरपीएफ एमएस भाटिया ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद से जमीनी स्तर पर स्थिति में काफी सुधार हुआ है और सुरक्षा बलों द्वारा किए गए उपायों को देखते हुए इस तरह के हमले कभी नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि 2019 में हमले के बाद उल्लेखनीय प्रगति हुई है। आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया जा रहा है। उनके पारिस्थितिकी तंत्र का भंडाफोड़ किया जा रहा है। साथ ही कहा कि हमें यकीन है कि इस तरह का हमला दोबारा नहीं होगा।
पुलवामा अटैक से हर भारतीय की आंख हुई नम
गौरतलब हो, 2019 में आतंकवादियों ने इस कायराना हमले को अंजाम देने के लिए विस्फोटकों से लदे वाहन का इस्तेमाल किया था जिसे लेकर आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों से भरी बस को टक्कर मारी गई थी। यह हमला पुलवामा जिले के अवंतिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था।
इस आतंकी संगठन ने ली थी पुलवामा हमले की जिम्मेदारी
बाद में इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो पूरी दुनिया ने देखा। भारत ने बता दिया कि वो ऐसे हमलों का पर चुप नहीं बैठने वाला और पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन के भीतर भारत ने बदला भी लिया। वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस हमले में जैश के करीब 300 आतंकी मारे गए थे।
भारत ने कैसे दिया पुलवामा हमले का मुंहतोड़ जवाब
भारत ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक से नए भारत की पटकथा लिखी। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई कड़े कदम उठाए।
– 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के बालाकोट में दाखिल हुई और एयर स्ट्राइक के जरिए एक-एक कर आतंकवादियों के कैम्पों को नष्ट किया।
– 27 फरवरी को पाकिस्तान की वायु सेना भारत को जवाब देने के लिए जम्मू कश्मीर में घुसने का प्रयास कर रही थी लेकिन जवाब में भारतीय वायुसेना के उतरने के बाद दुश्मन को मैदान छोड़कर भागना पड़ा।
– पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सभी व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिए। यही नहीं भारत की तरफ से पाक से सर्वाधिक तरजीही देश का दर्जा भी वापस ले लिया गया। भारत के इस कदम से पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान उठाना पड़ा।
– भारत सरकार ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ऑन मनी लॉन्ड्रिंग (FATF) से पाक को ब्लैक लिस्ट में डालने की मांग भी की थी।
सेना और सुरक्षा बलों का आत्मविश्वास और मनोबल हुआ ऊंचा
पीएम मोदी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार द्वारा उठाए गए इन तमाम कदमों से न सिर्फ देश की सेना और सुरक्षा बलों का मनोबल मजबूत हुआ है बल्कि दुश्मनों के खिलाफ भारत की कार्रवाई के तौर-तरीके भी बदले हैं। अब देश की सेना और सुरक्षाबलों में ये भरोसा पैदा हुआ है कि राष्ट्र रक्षा के कर्तव्य पालन में उन्हें खुली छूट रहेगी।
पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज, पीएम ने कहा- शहीदों का सर्वोच्च बलिदान मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है

पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर पीएम मोदी ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि, ‘हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते,उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।’…
बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया जवाब
पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद भारत ने पुलवामा हमले का बदले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया। भारत ने पीओके में घुसकर एयर स्ट्राइक की और पाक आतंकियों के अड्डों को तबाह किया। वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस हमले ने जैश के करीब 400 से ज्यादा आतंकी मारे गए।
कैसे तैयार हुआ एयर स्ट्राइक का ब्लूप्रिंट ?
पुलवामा हमले के ठीक दो दिन बाद सरकार पूरी तरह से एक्शन में आ गई। 15 फरवरी 2019 को इंडियन एयरफोर्स के चीफ बीएस धनोआ ने आतंकवादियों से बदला लेने की पूरी योजना सरकार के सामने रखी और उसी वक्त सरकार ने बिना देरी किए योजना पर मुहर लगा दी। हमले के कुछ दिनों के अंदर, 26 फरवरी, 2019 की तड़के सुबह भारतीय वायु सेना के जेट विमान मिराज 2000 ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश के आतंकी शिविरों पर घुस कर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 400 से ज्यादा आतंकी मारे गए।
हमले के बाद भारत ने उठाए कई अहम कदम
पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार ने शहीद सैनिकों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। केंद्र सरकार ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ऑन मनी लॉन्ड्रिंग (FATF) से पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डालने का आग्रह किया। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग क्रिकेट मैच और पाकिस्तानी अभिनेताओं को भारतीय फिल्म उद्योग में काम करने से बैन कर दिया। वहीं लेथपोरा कैंप में 40 जवानों की याद में एक स्मारक बनाया गया जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के आदर्श वाक्य – ‘सेवा और निष्ठा’ को प्रदर्शित करता है।