March 15, 2025

IRCTC केदारनाथ धाम के लिए शुरू करेगा हेलीकॉप्टर सेवा, जानें कैसे होगी बुकिंग

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


दिल्ली,31 मार्च:-अगर आप केदारनाथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल यात्रियों की स्पेशल डिमांड पर IRCTC इस बार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है। अभी तक केदारनाथ दर्शन के लिए लोग बस, निजी वाहन और खच्चर से जाते थे। बता दें कि केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल से खोल दिये जाएंगे। आइए जानते हैं केदारनाथ दर्शन करने के लिए आप किस तरह IRCTC की वेबसाइट से हेलीकॉप्टर सेवा बुक कर सकते हैं और पैकेज में क्या विशेष सुविधाएं है …

Sponsored

IRCTC और UCADA के बीच 5 साल का समझौता

बता दें कि उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी और IRCTC ने पांच साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, समझौते के तहत यात्रियों को पांच साल तक हेलीकॉप्टर सर्विस की सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा जो भी श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से केदारनाथ मंदिर जाना चाहते हैं वे IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं।

1 अप्रैल से शुरू होगी हेलीकॉप्टर बुकिंग

बता दें कि IRCTC श्रद्धालु इस सेवा का लाभ 1 अप्रैल से उठा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही हेलीकॉप्टर सेवा की टिकट मिलेगी। बता दें कि यह यात्रा की शुरुआत 25 अप्रैल से हो जाएगी। केदारनाथ जाने के लिए यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मेडिकल चेकअप करवाना भी अनिवार्य होता है

जानें कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग ?

यदि आप हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाना चाहते हैं तो इसके लिए IRCTC के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा और उसके बाद आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसमें यात्रियों को अपनी डिटेल्स जैसे अपना नाम, फोन नंबर समेत अन्य जानकारियां सब्मिट कर के रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।। इसके अलावा हेलीकॉप्टर सर्विस की बुकिंग से पहले उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड के पास पंजीकरण करना आवश्यक है बिना इसके आप केदारनाथ के दर्शन नहीं कर सकते। रजिस्ट्रेशन मोबाइल ऐप या वेबसाइट से या फिर 8394833833 नंबर पर SMS भेजकर भी करा सकते हैं।

ऑफलाइन बुकिंग भी संभव

श्रद्धालु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए भी केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं जिसके लिए पहले सोनभद्र जाना होगा और वहां जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसके बाद आपको स्लॉट के आधार पर दर्शन करने की तारीख दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *