March 15, 2025

आपकी प्रतिभा ही आपको मंजिल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाती है —- चिनार शाह

0
Sponsored

आर पी डबलू न्यूज़


 दिल्ली – ( रीतु ) 5 अक्टूबर- हर इंसान में एक प्रतिभा छुपी होती है । लेकिन कुछ लोग अपनी प्रतिभा को समाज के सामने किसी ना किसी कारण सामने नही ला पाते ओर अपनी प्रतिभा को दबा कर रखते है । ऐसे लोगो की प्रतिभा को उजागर करने व उन्हें मंजिल तक पहुंचाने के लिये एक नाम चिनार शाह किसी परिचय का मोहताज नहीं  है । एक विशेष मुलाकात के दौरान चिनार शाह ने बतलाया कि अगर हम लोग अपनी उस प्रतिभा को उजागर कर दे तो हमें अपनी मंजिल तक पंहुचने से कोई नही रोक सकता ।

Sponsored

 उन्होंने बतलाया की वह एक गुजराती परिवार से सम्बंध रखती है । बचपन से उन्हें लिखने , ग्लेमर की दुनिया व समाज सेवा  करने का बहुत शोंक था । आज हजारों दिलो की धड़कन बन वह जिस मुकाम पर बैठी है उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है । शुरू में जब अपने अंदर छुपी प्रतिभा की बात उन्होंने अपने परिवार से की तो उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा । मगर धीरे धीरे उन्होंने जब अपने अंदर छुपी प्रतिभा को सामने लाना शुरू किया तो परिवार व दोस्तो के सहयोग से आज वो इस मुकाम तक पँहुच पाई । तब से लेकर अब तक उन्होंने पीछे मुड़ कर नही देखा । आज भी वो एक छात्रा के रूप में सीखने की अदा को बरकरार रख सीखती रहती है । उनकी सोच में भविष्य को लेकर सिर्फ एक ही मत है कि सीखने की कोई उम्र नही होती ।

चिनार शाह ने बतलाया समाज मे ग्लेमर की दुनियां को कई लोग सही नही मानते जिस कारण उनके बच्चों में ग्लेमर की दुनिया मे छुपी प्रतिभा को उजागर नही होने देते जो कि बहुत गलत बात है । हर क्षेत्र मे कोई ना कोई गलत मानसिकता रखने वाला होता है इसका मतलब यह नही है कि उस क्षेत्र के कार्य को हम गलत बोल दें । ग्लेमर की दुनिया मे अच्छा मान सम्मान है । एक कलाकार जब अपनी प्रतिभा को सामने लाने में  मेहनत करता है तो हमे उसे कमजोर नही उसका साथ दे उसे मजबूत करने में उसकी ताकत बनना है । ताकि वो अपनी प्रतिभा से अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करे ।

उन्होंने कहा कि किसी भी कला के क्षेत्र में अगर आप मे जो प्रतिभा छुपी हुई है तो उसे अंदर दबा कर मत रखे उसे सामने लाये । जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं । आपका हुनर ओर आपकी ताकत आपको कभी झुकने नही देगी । अपने को पहचानों ओर कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से बेहतरीन देने का संकल्प कर आगे बढे आपकी मंजिल खुद आप तक चल कर आयेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *