सड़क दुर्घटना सुरक्षा के चलते जागरुकता के तहत डीटीओ डॉक्टर सुभाष चंद्र ने लोगों को रेडियम टेप व रिफ्लेक्टेड की जैकेट वितरित की

चंडीगढ़/यमुनानगर 18 फ़रवरी
सड़क हादसों में किसी साइकिल वाले की जान ना जाए दो पहिया वाहन चालक जागरूकता के साथ चले इसी को लेकर आरटीओ विभाग के डीटीओ डॉक्टर सुभाष चंद्र ने एक अनोखी पहल की है उन्होंने कलानौर बॉर्डर पर फैक्ट्रियों से अपने घरों को जाने वाले साइकल सवार लोगों को रेडियम टेप व रिफ्लेक्टेड की जाकर वितरित की इतना ही नहीं यह जाके उन्होंने अपने हाथों से साइकिल पर आने वाले मजदूरों को डाली और उन्हें जागरूक भी किया कि जब भी वह काम से वापस घर की तरफ लोटे दो यह जैकेट डालकर आए क्योंकि रेडियम जैकेट है और यह दूर से चमकती है कहीं बाहर साइकिल पर चलने वाला व्यक्ति अंधेरे में दिखाई नहीं देता और हाथ से कारण उसे गंभीर चोटें लग जाती हैं या फिर वह हादसे में दम तोड़ देता है ऐसे ओरिजिनल हादसों में किसी की जान ना जाए और दोपहिया वाहन खासकर साइकिल सवार सुरक्षित रहें इसी को देखते हुए रेडियम जाकेट बांटी गई है