स्नैचिंग मामले मे पकड़े दो सगे भाई, बाइक चोरी करने के बाद करते थे स्नैचिंग, आरोपियों ने कबूली ही तीन वारदातें

चंडीगढ़/यमुनानगर (राजीव मेहता) 18 फ़रवरी
यमुनानगर। दो सगे भाई लंबे समय से जिले में स्नेचिंग व चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे अब सीआईए वन की टीम ने आरोपियों को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है आरोपियों के खिलाफ करीब 25 मामले स्नेचिंग व चोरी के दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।
गुप्त सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार
सीआईए वन के इंचार्ज राकेश मटोरिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि बस स्टैंड चौक पर दो आरोपी वारदात की फिराक में बाइक पर घूम रहे हैं | गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर प्रमोद वालिया, रामकुमार रोशन लाल,एएसआई जयपाल मराठा, हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण विनोद, रणधीर, विमल की टीम गठन किया गया |टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दुर्गा जी को गिरफ्तार किया पूछताछ में जिनकी पहचान ससौली निवासी इमरान व साहिल के नाम से हुई। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं और लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों ने तीन वारदातें करना कबूल किया है। दोनों चोरो के खिलाफ करीब 25 मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। एक आरोपी जनवरी माह में बाहर आया और आते ही फिर से अपने भाई के साथ मिलकर वारदाते करनी शुरू कर दी।
तीन वारदाते सुलझी –
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों ने 14 फरवरी को मॉडल टाउन में पैदल जा रही एक महिला टीचर के साथ स्नेचिंग की। दोनों बाइक पर सवार होकर आए और उसका पर्स छीन कर फरार हो गए। इसके अलावा 11 फरवरी को उन्होंने रादौर बस स्टैंड से बाइक चोरी की और 14 फरवरी को ही जगाधरी सिविल हॉस्पिटल से बाइक चोरी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है