October 17, 2024

हरियाणा अनाज मंडी आढती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

0
Sponsored

चंडीगढ़/ यमुनानगर 11 मार्च

हरियाणा अनाज मंडी आढती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। लघु सचिवालय में बडी संख्या में आढती इकट्ठा हुए। जिला प्रधान शिव कुमार ने बताया कि आढ़तियों को एमएसपी दाम पर मिलने वाली ढाई प्रतिशत कमीशन पर सरकार ने पिछले दो सीजन से कम कर दी है। जोकि सरासर गलत है। हमारी मांग है कि इस कैप को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि सीमांत किसानों की आॅनलाइन रजिस्टर्ड होने के बाद भी किसानों की फसल को सरकार के द्वारा नही खरीदा जा रहा है । जबकि ये सीमांत किसान कई वर्षों से हरियाणा की अनाज मंडियों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष से एमएसपी का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जा रहा है जिसको लेकर सभी आढतियो में रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार फसलों का भुगतान किसानों की मांग पर आढती या स्वयं किसान के खाते में किया जाए। उन्होंने कहा कि आढतियो का व्यापार और मुनाफा दोनों घटते जा रहे हैं इसलिए उनकी दुकानों पर अन्य व्यापार भी करने की छूट दी जाए। मंडी में दुकान निर्माण करने में अगर कोई आढती असमर्थ होता है तो उस पर भारी जुर्माना नही लगाया जाए। सभी आढतियो को अपने बूथ व दुकानों पर तीन-चार लांइसैस दिए जाने चाहिए । एकल स्वामी फर्म के मालिक की मौत के बाद उसका मार्किट कमेटी का लांइसैस लीगल हायर को जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि नारनौल मंत्री में रिजर्व प्लाट की कीमत ओपन मार्किट रेट से ज्यादा है उसे कम किया जाए। इस मौके पर आढती प्रेम सागर, प्रदीप वर्मा, परवीन बरार, बरखा राम, संदीप सहित बडी संख्या में आढती शामिल हुए ।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed