सेक्टर -1 कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन ।
चंडीगढ़/पंचकूला-24 फरवरी
सेक्टर -1 स्थित गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में वीरवार को पत्रकारिता विभाग में प्लेसमेंट सेल के सहयोग से मीडिया में कैरियर के अवसर विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। विशेष व्याख्यान में पंडित चिरंजीलाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, करनाल के पत्रकारिता विभाग के डॉ प्रदीप कुमार जाखड़ विद्यार्थियों से रूबरू हुए।
डॉ जाखड़ ने अपने व्याख्यान में मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध रोज़गार के अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने कहा की मीडिया का क्षेत्र रोजगार की संभावनाओं से भरा पड़ा है हालांकि, ये बिडम्बना है कि मीडिया के सभी छात्र एंकर बनने को ज़्यादा तरज़ीह देते हैं, जबकि एक एंकर के पीछे एक बड़ी टीम काम करती है।
उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र की निगहबानी करने का काम बखूबी करता है, लेकिन मीडिया में उभरती अति व्यावसायिक प्रवित्तियों के कारण ये चिंता का भी विषय है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के छात्र पब्लिक रिलेशन और विज्ञापन के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते हैं।
इस अवसर पर कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रो नवीन कुमार ने कहा की मीडिया में स्वरोजगार के अनेकों रास्ते हैं। छात्र बेहद कम लागत में अपना अच्छा स्टार्टअप तैयार कर सकते हैं।फोटोग्राफी और विज्ञापन एजेंसी के स्टार्टअप में हमें ज़्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं पड़ती।
व्याख्यान का संचालन प्रो अनिल कुमार पाण्डेय और आभार डॉ चित्रा जताया। व्याख्यान में अद्वितीय खुराना, कुसुम रानी, श्रेयशी, गौरव कुमार और दीपक पराशर समेत विभाग के 60 विद्यार्थी उपस्थित रहे।