नग्गल टोल प्लाजा बरवाला पंचकूला पर स्थानीय निवासियों को टोल मुक्त करने बारे ज्ञापन देंगे

चंडीगढ़/पंचकूला 27 फरवरी
विशेष निवेदन व सूचना
कल दिनांक 28-2-22 को सुबह 11.30 बजे
डीसी ऑफिस(जिला मिनी सचिवालय,सेक्टर 1 पंचकूला) के पास गोल चक्कर पर सभी ने एकत्रित होना है जिसके बाद वहां से सभी कांग्रेसियों ने इकट्ठे हो कर पैदल उपायुक्त महोदय को नग्गल टोल प्लाजा बरवाला पंचकूला पर स्थानीय निवासियों को टोल मुक्त करने बारे ज्ञापन देना है
इन प्रदर्शनों का आयोजन करते समय कोविड-19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखा जाए।
कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि इस प्रदर्शन मे प्रत्येक पार्षद/चुनाव लड़ चुके व सभी सक्रिय कार्यकर्ता व ज़िला परिषद मेंबर, बि डी सि मेबरं, सरपंच, एक्स सरपंच, पंच , अपने साथ कम से कम 10-10 लोग साथ
लेकर आए।
प्रोग्राम: ज़िला पंचकुला कांग्रेस कमेटी।
निवेदक:
चन्द्रमोहन ,पूर्व डिप्टी सीएम (हरियाणा सरकार )
प्रदीप चोधरी, विधायक कालका