October 17, 2024

रंगदारी मांगने के मामले में 5 हज़ार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

0
Sponsored

चंडीगढ़/यमुनानगर (जिला ब्यूरो राजीव मेहता) 9 जून

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा-1 की टीम ने रंगदारी मांगने सहित अन्य मामलों में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी गांव अलाहर अंशुल उर्फ खन्ना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गांव अलाहर निवासी अंशुल की पुलिस की तलाश में पुलिस काफी समय से लगी हुई थी। नौ मई को भी उसे पकड़ने के लिए पुलिस गई, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया। अंशुल को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लेगी।

Sponsored


इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने जानकारी देते हुए बताया कि अंशुल उर्फ खन्ना ने अपने साथी रादौर निवासी कुलदीप व राहुल के साथ रादौर के ही साहिल सेतिया को धमकी दी थी। साहिल का कुलदीप के साथ लेन देन था। जिसके चलते ही कुलदीप, अंशुल व राहुल उसके पास पहुंचे थे और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। अंशुल ने पिस्टल दिखाकर उसे धमकाया था। इस मामले में रादौर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। आरोपी कुलदीप व राहुल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि अंशुल फरार चल रहा था। इसके अलावा आरोपी अंशुल ने आठ अप्रैल को सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड पर गोल्डी ढाबा के संचालक हरीश से रंगदारी मांगी थी। धमकी दी थी कि यदि उसे ढाबा चलाना है, तो उसे हफ्ता देना होगा। इस मामले में भी उस पर केस दर्ज हुआ है।आरोपी अंशुल उर्फ खन्ना पर हत्या के प्रयास,लड़ाई झगड़े व लुट जैसे दर्जनभर संगीन मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed