October 15, 2024

हम प्रदेश के सभी किसान बेरोजगार युवाओं का जो सड़कों पर अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं: संजु गुंदियाना

0
Sponsored

चंडीगढ़/यमुनानगर( जिला ब्यूरो राजीव मेहता) 20 जून

देश भर में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के समर्थन में सोमवार को यमुनानगर के मिल्क माजरा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन के किसानों ने बडी संख्या में इकठ्ठा होकर तीन घंटे का आंशिक धरना-प्रदर्शन शान्तिपूर्वक ढंग से किया और दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक टोल फ्री करवाया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई। भाकियू चढूनी संगठन के जिला प्रधान सन्जू गुंदियाना ने कहा कि आज हम प्रदेश के सभी किसान बेरोजगार युवाओं का जो सड़कों पर अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन युवाओं के समर्थन मे आज हम भी अपना समर्थन दें रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना का हम विरोध करते हैं क्योकिं दो वर्ष पहले जो युवा सेना में भर्ती की तैयारी कर चुके थे और उनका मेडिकल भी हो चुके था सिर्फ उनकी परीक्षा बाकी थी। लेकिन सरकार की इस योजना के तहत उन युवाओं की मेहनत पर पानी फेर दिया गया है। यह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है। हम पुरजोर इसका विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से युवाओं को कोई अधिक लाभ नहीं होगा और 4 वर्ष के बाद उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन्हें रोजगार देना चाहती है तो स्थाई रुप से भर्ती खोलकर इन्हें सेना में भर्ती करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता पर बैठने से पहले हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो कि एक जुमला था। इसी तरह का अग्निपथ योजना भी एक जुमला ही है। जिसको युवाओं ने अच्छी तरह से समझ लिया है और जिसके विरोध में वें आज सड़कों पर अपना रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए या फिर बेरोजगार युवाओं को स्थाई रूप से भर्ती किया जाए। इस मौके पर मंदीप रोड छप्पर सहित बडी संख्या में किसान शामिल रहें।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed