October 20, 2024

अब हरियाणा के सरकारी वाहनों की पहचान अब नंबर प्लेट से हो जाएगी। हरियाणा सरकार ने अब सरकारी वाहनों को अलग से वाहन नंबर जारी करने का फैसला किया है। जिसके बाद अब सरकारी वाहनों को केवल GV सीरिज के नंबर जारी किए जाएंगे

0
Sponsored

चंडीगढ़/अंबाला: 4 अगस्त

अब हरियाणा के सरकारी वाहनों की पहचान अब नंबर प्लेट से हो जाएगी। हरियाणा सरकार ने अब सरकारी वाहनों को अलग से वाहन नंबर जारी करने का फैसला किया है। जिसके बाद अब सरकारी वाहनों को केवल जीवी सीरिज के नंबर जारी किए जाएंगे और सरकार के आदेशों के अनुसार पुराने सभी नंबरों को बदला जाएगा।

Sponsored
हितैष मीना, एसडीएम, अंबाला

इस संबंध में एसडीएम हितैष मीना ने बताया कि सरकार के आदेशों के अनुसार सरकारी वाहन जीवी (गर्वमेंट विकल) सीरीज के लिए एप्लाई कर सकता है और इसके लिए उन्हें किसी तरह का अलग से चार्ज नहीं देना होगा। अंबाला शहर में करीब 8 सरकारी नंबर जीवी सीरीज ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसमें छोटे नंबर जारी नहीं किए जाएंगे और 4 अंकों का नंबर होगा। अभी तक किसी पुराने सरकारी वाहन ने अपना नंबर नहीं बदलवाया है, अभी नए वाहनों पर जीवी नंबर जारी किए गए हैं। जल्द ही पुराने वाहनों के भी नंबर बदले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed