March 16, 2025

शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण व पुष्प अर्पित कर, शोक सलामी (रोस रिवाली) धुन बजाकर किया गया नमन

0
Sponsored

चंडीगढ/कैथल, 30 जनवरी (सुशील शर्मा )

देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले अमर शहीदों की स्मृति में जिला प्रशासन द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों की शहादत को नमन किया गया। लघु सचिवालय परिसर में सीटीएम गुलजार अहमद, जिप सीईओ सुरेश राविश, डीएसपी रविंद्र सांगवान आदि अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीदों के चित्रों समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके सर्वोच्च बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। बतादें कि इस मौके पर पुलिस विभाग द्वारा शोक सलामी (रोस रिवाली) धुन बजाकर महान शहीदों को नमन किया गया।

Sponsored
पुलिस विभाग द्वारा शोक सलामी


इस मौके पर सीटीएम ने कहा कि शहीदों की शहादत की बदौलत ही आज हम सब आजादी की खुली फिजा में सांस ले रहे हैं। हम सबका कर्तव्य बनता है कि महान शहीदों के प्रति अपनी सच्ची आस्था रखते हुए उनके बलिदान को सदैव याद रखें और समय-समय पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते रहें। सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। समस्त देश वासियों के लिए शहीदों ने अपने प्राण इस देश पर न्यौछावर कर दिए थे। उसी के कारण हम सभी को गुलामी से आजादी मिली और सभी सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इस मौके पर डीएसपी रविंद्र सांगवान, सत्यदेव, रमेश कुमार, चरणजीत चन्नी, ज्योति, रविंद्र, विक्रांत, कृष्ण कुमार, गुरमीत सिंह, तनुज, सोनू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *