October 21, 2024

फसल अवशेष प्रबंधन अभियान के तहत खंड स्तरीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन

0
Sponsored
आर पी डब्लू न्यूज़/सोहन धानिया

अश्वनी कम्बोज खंड कृषि अधिकारी
करनाल 19 सितंबर --- इन्द्री में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में फसल अवशेष प्रबंधन अभियान के तहत खंड स्तरीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर जागरूक किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक रामकुमार कश्यप शिरकत की। शिविर की अध्यक्षता खंड कृषि अधिकारी डा. अश्वनी काम्बोज ने की।

राम कुमार कश्यप इंद्री विधायक
विधायक रामकुमार कश्यप ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फसल अवशेष जलाने से हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता है जिसकी वजह से हमें भंयकर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही भूमि की उर्वरा शक्ति तथा मित्र कीट भी नष्ट होते हैं। फसल अवशेष जलाने से फसल की पैदावार कम होती है और उत्पादन लागत अधिक और आमदनी कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि हमारे किसान जागरूक है और फसल अवशेष जलाने के मामलों में पिछले सालों के मुकाबले काफी कमी आई है, किसानों से अपील है कि फसल अवशेष ना जलाएं बल्कि आधुनिक तकनीकों का सहारा लेकर फसल अवशेष प्रबंधन का कार्य करे। इससे पैदावार में बढ़ोतरी होगी और किसान की आय में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई है जिसका किसान लाभ उठाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed