बुजुर्गों की पेंशन बहाल करने को लेकर आम आदमी पार्टी सचिवालय पर इकट्ठा की और वहां पर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका
आर पी डब्लू न्यूज़/ राज्य ब्यूरो राजीव मेहता

यमुनानगर 22 सितम्बर:-यमुनानगर मे बुजुर्गों की पेंशन बहाल करने को लेकर आम आदमी पार्टी सचिवालय पर इकट्ठा की और वहां पर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यह जल्द ही पेंशन शुरू नहीं की गई तो वह एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर देंगे इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
आम आदमी पार्टी के नेता रघुवीर सिंह छिंदा ने बताया कि लंबे समय से बुजुर्गों की पेंशन बंद की हुई है जिससे उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है | कुछ बुजुर्ग तो ऐसे हैं जिनकी दवाई का खर्चा उनकी पेंशन से ही निकलता है लेकिन सरकार जरा विस्तार से मस नहीं हो रही है| उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो बुजुर्गों की पेंशन में वृद्धि की जाएगी और कभी बंद भी नहीं की जाएगी लेकिन भाजपा सरकार में बुजुर्गों की पेंशन मत की जा रही है| इस की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया |