गिरदावरी दर्ज करने के कार्य में नही होनी चाहिए किसी प्रकार की कोताही :-डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल
आर पी डब्लू न्यूज़/सुशील शर्मा
गिरदावरी दर्ज करने के कार्य में नही होनी चाहिए किसी प्रकार की कोताही :-डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने गांव नरड़ में मौके पर जाकर किया सिजरा व अन्य दस्तावेज से गिरदावरी कार्य का निरीक्षण

कैथल 22 सितंबर:- डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने गांव नरड़ में मौके पर जाकर सिजरा व अन्य दस्तावेजों से गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर लगाई गई फसल का किला नम्बर से मिलान देखा।
मौके पर डीआरओ चांदी राम, नायब तहसीलदार आशीष, सदर कानूनगो पूर्ण चंद, कानूनगो सुभाष, रामनिवास, पटवारी सुखविंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।