March 15, 2025

यमुनानगर की अपराध शाखा -2 की टीम ने लूटने का प्रयास करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। अवैध हथियार किए बरामद।

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राज्य ब्यूरो राजीव मेहता


पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा

यमुनानगर,25 सितम्बर:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं । इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा -2 की टीम ने लूटने का प्रयास करते दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों से 1अवैध हथियार, 2 जिंदा राउंड, लोहा पाईप वा 1 टार्च बरामद हुई। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनके स्टाफ का एएसआई रोहन अपनी टीम सहित कस्बा बिलासपुर मे मोजूद था। जिस दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव शाहपुर के लोकल रोड पर दो युवक अवैध हथियारों के साथ लूट की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो युवको ने बिना बत्ती की गाड़ी को रोक कर अवैध हथियारों के साथ लूट पाट की कोशिश की। पुलिस टीम ने तत्परता से दोनों आरोपियों को अवैध हथियार वा लोहा पाईप सहित काबू किया। जिनकी पहचान गांव खानपुर हडोली निवासी अमरदीप सिंह पुत्र रजवंत सिंह वा पारित उर्फ पारस पुत्र दीनानाथ के नाम से हुई। आरोपी अमरदीप सिंह से एक देशी पिस्टल व 2 जिंदा राउंड बरामद हुए। जबकि आरोपी पारित उर्फ पारस से एक लोहा पाईप वा एक बैटरी (टार्च) बरामद हुई। दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। माननीय अदालत ने आरोपी अमरदीप को 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा ताकि आगामी तफतीश की जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी अमरदीप पर पहले भी चोट मारकर छीना -छपटी करने वा हत्या के प्रयास के दो अपराधिक मामले दर्ज है। जो अदालत में विचाराधीन है। आरोपी पारित उर्फ पारस पर पहले भी चोट मारकर छीना-छपटी करने का एक अपराधिक मामला दर्ज है।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *