March 15, 2025

यमुनानगर में 5 दिन से लगातार बरसात जारी, सड़कों की खस्ता हालत ने बढ़ाई वाहन चालकों की परेशानी

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राज्य ब्यूरो राजीव मेहता


यमुनानगर,25 सितंबर:- हरियाणा में रुक-रुककर हो रही कई दिनों से बेमौसमी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। छछरौली में नेशनल हाईवे पर सड़क में गहरे गड्डे बन गए जिसमें पानी भर गया इससे वाहन चालकों को कितनी परेशानी हो रही इस रिपोर्ट में देखिए

Sponsored

हरियाणा के कई जिलों में हो रही बेमौसमी बारिश ने खेल बिगाड़ दिया है. खेत और सडकें जलमग्न हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन के उन दावों की पोल खुल रही है जो विकास की बड़ी बड़ी बातें करते हैं. इस बेमौसमी बारिश ने बीजेपी के विकास को सड़क पर बह रहे पानी में मिला दिया है. तस्वीरें पौंटा साहिब से जगाधरी की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे की है तस्वीरों में जरा भी नहीं लगता कि ये कहीं से नेशनल हाईवे हैं हांलाकि ये तो इस हाईवे का ट्रेलर भर है सडक से गुजरने वाले वाहन चालकों को इससे कितनी पेरशानी होती होगी जरा सोचकर देखिए हांलाकि मानसून के दिनों में इस सड़क की यही हालत होती है ट्रेंपरेरी तौर पर तो इसकी मरम्मत कर दी जाती है मगर मगर स्थाई तौर पर अभी तक नहीं हुई है. खुद वाहन चालकों से ही सुन लीजिए जो अक्सर यहां से गुजरते हैं

सुखबीर, वाहन चालक
परविंदर, वाहन चालक

ये कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के गृह जिले का हाल है. इन तस्वीरों में देखकर विकास और उन्नति की बाते करना शायद बेईमानी लग सकता है इस हाईवे को फोरलाइन की मंजूरी भी मिल चुकी है लेकिन वाजिब सवाल ये उठता है कि सड़कों के चौडीकरण की बजाय पहले उनकी पक्की मरम्मत हो ताकि ये तालाब नहीं सड़क ही दिखाई दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *