फरीदाबाद स्टोरी- दहेज़ लोभियों की भेंट चढ़ी एक और बेटी,परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप, 1 साल पहले हुई थी शादी।
आर पी डब्लू न्यूज़
फरीदाबाद 25 सितम्बर:-फरीदाबाद की एक और बेटी दहेज़ दानव का शिकार हो गई, फरीदाबाद के गांव दौलताबाद की रहने वाली ललिता उर्फ़ सीमा की शादी गुरुग्राम के बादशाहपुर गांव मे 1 साल पहले की गई थी जिसकी मौत की सूचना मिलने पर परिजनों ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपीयों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने और सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।
दिखाई दे रही ये तस्वीरें दिल्ली से सटे फरीदाबाद की हैं जहा अपनी बेटी- बहन की मौत के जिम्मेदार आरोपियों को सजा दिलाने और जल्दी गिरफ्तार करने की मांग को लेकर फरीदाबाद के गांव दौलताबाद के ये लोग हजारों की संख्या मे इखट्ठे कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। इनका आरोप है की गुरुग्राम के बादशाहपुर गांव मे लगभग 1 साल पहले बड़ी ही धूमधाम से अपनी बेटी की शादी की और हैसियत अनुसार दान दहेज़ दिया लेकिन दहेज़ लोभी ससुराल पक्ष ने लगातार उनकी बच्ची को प्रताड़ित किया और अब उनकी बेटी को मार दिया। अब वो कैंडल मार्च निकाल कर अपनी बेटी के इन्साफ के लिए और आरोपी लोगों की जल्दी गिरफ़्तारी और सख्त सजा देने की मांग की है।

वहीँ प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मोके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया की गांव के लोगों ने अपनी बेटी की मौत के चलते ये कैंडल मार्च निकाला था ये सभी बातें उच्चाधिकारियों को बता दी जायेगी और इनका पूरा सहयोग किया जायेगा