March 15, 2025

दीवार तोड़ रहे मजदूरों पर गिरी दीवार , कई मजदूर घायल । मामला फरीदाबाद के गदपुरी इलाके का

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़


फरीदाबाद 25 सितम्बर:-दीवार तोड़ रहे मजदूरों पर गिरी दीवार , कई मजदूर घायल । मामला फरीदाबाद के गदपुरी इलाके का है जहां ग्रीनलैंड 44 फार्म  हाउस की दीवार को तोड़ते समय यह हादसा हो गया । आनन-फानन में घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है । 
घायल मजदूरों का साथी
घायल मजदूरों का साथी

अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रहे हैं यह लोग मजदूर हैं जो ग्रीनलैंड 44 फार्म हाउस के अंदर आज काम कर रहे थे ।  मजदूरों के मुताबिक काम करते समय अचानक दूसरे फार्म हाउस के दीवार उन पर गिर गई जिससे 5 मजदूर उसकी चपेट में आ गए और घायल हो गए । दीवार के गिरते ही फार्म हाउस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दीवार के नीचे दबे मजदूरों को निकाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है ।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *