लखदातार सेवा ट्रस्ट और रोटरी क्लब आप सेंट्रल के तत्वाधान में आज फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
आर पी डब्लू न्यूज़
फरीदाबाद 25 सितम्बर:-लखदातार सेवा ट्रस्ट और रोटरी क्लब आप सेंट्रल के तत्वाधान में आज फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बल्लभगढ़ शहर की आस पास रहने वाले पुरुष और महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच करवाई तथा रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


दिखाई दे रहा नजारा बल्लभगढ़ में लखदातार सेवा ट्रस्ट और रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का है जहां युवा रक्तदान कर रहे हैं। संस्था के प्रधान श्यामसुंदर गोयल और रोटरी क्लब के प्रधान नरेश वर्मा की माने तो कोरोना के कारण 2 साल से रक्तदान शिविर नहीं लगाया जा रहा था। लेकिन अब फिर से पहले की तरह आज यहां रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है। इस शिविर में युवा वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है।

रक्तदान कर रहे बनवारी लाल गर्ग की माने तो बड़ा अच्छा लगता है रक्तदान करने के बाद। क्योंकि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान दूसरे की जान बचाने के काम आता है।