March 16, 2025

दिव्य गीता सत्संग श्री कृष्ण किरपा सेवा समिति यमुना नगर जगाधरी की और से अयोजित तीसरे दिन के अवसर पर स्थानीय ज्योति पैलेस के प्रागंण में सत्संग

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ राज्य ब्यूरो राजीव मेहता


यमुनानगर 26 सितम्बर:-दिव्य गीता सत्संग श्री कृष्ण किरपा सेवा समिति यमुना नगर जगाधरी की और से अयोजित तीसरे दिन के अवसर पर स्थानीय ज्योति पैलेस के प्रागंण में सत्संग,सेवा, सुमिरन की कड़ी में गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी के आशीर्वाद व प्रेरणा से श्री कृष्ण किरपा सेवा समिति व युवा चेतना मंच के सदस्यों द्वारा स्थानीय पैलेस में  डॉक्टर लोकेश गर्ग ने अपने कुशल नेतृत्व में निशुल्क हार्ट ,घुटने, हड़ियो एवं बवासीर रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। वही युवा मंच के अध्यक्ष गौतम छाबड़ा व अंकुर माहेश्वरी के साथ साथ सभी सदस्यों ने एक रकत दान कैम्प का आयोजन किया जिसमें संजीव मेहता,सचिन जोशी श्री महा ब्लड सेंटर ने स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से 65 यूनिट रक्तदान प्राप्त किया जो मानव सेवा में एक अनुडी सेवा दी गई वहीं समिति के सदस्यों द्वारा 151 जरूरत मद परिवारों को मासिक राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर मानवता के कल्याण हेतु संत जसदीप सिंह भामबोली वाली ने अपने संबोधन में उपस्थित भक्तो को बताया कि संतों के पास धन लक्ष्मी नहीं होती मगर युगों युगों तक वह  ज़माने में अपने अच्छे कर्मो द्वारा याद किए जाते है   वहीं विनोद गुप्ता,पावन रजनीश सोनी,अनिल गुप्ता,योग राज पूनानी , मेयर मदन चौहान,आदि ने समिति प्रधान जितेंद्र गुप्ता, भारत भूषण बंसल,अनिल छाबड़ा के सहयोग से श्री गीता जी का पूजन किया।  महाराज श्री ने अपने संबोधन में उपस्थित भक्तो को कहा कि धर्म को अपने जीवन में रख कर जीव सुख समृद्धि प्राप्त कर सकता है  मगर सांसारिक धन लक्ष्मी से कभी भी शांति नहीं मिलती उन्होने सुदामा कृष्ण की भक्ति भाव का वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्ण की उदारता का वर्णन किया  महाराज श्री ने अपने संबो में कहा कि सभी को अपनी यथा शक्ति दूसरो की मदद करनी चाहिए

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *