March 15, 2025

जान से मारने की धमकी देकर फायरिंग कर फरार हुए, आरोपी हर्ष कमल को टीम ने देर रात किया गिरफ्तार

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राज्य ब्यूरो राजीव मेहता


यमुनानगर 27 सितम्बर:- यमुनानगर मे पुलिस का मुकबरी को लेकर घर पर जाकर फायरिंग करने के मामले में सीआईए वन की टीम ने ज्ञानेवाला निवासी हर्ष कमल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है।

Sponsored
इंचार्ज प्रमोद वालिया

इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि बड़ी पाबनी के पास एक युवक घूम रहा है गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर रोशनलाल गुरमेज, हरदयाल कुलदीप की टीम का गठन किया गया टीम ने ज्ञानेवाला निवासी हर्ष कमल को गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि 10 जून 2022 को हैडोली निवासी गुरमीत ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपने घर के बाहर आंगन में बैठा हुआ था इस दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और उसके बेटे हरमीत को जान से मारने की धमकी देकर फायरिंग कर फरार हो गए पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले में अमरदीप व हरविंदर को गिरफ्तार कर लिया ।आरोपी हर्ष कमल को टीम ने देर रात गिरफ्तार किया है। इंचार्ज ने बताया कि अमरदीप पर कोई केस दर्ज था उन्हें शक था कि हरमीत ने उसकी पुलिस को उसके मुखबरी थी। उसी बात को लेकर उनकी रंजिश चल रही थी यह बात अमरदीप ने हरविंदर और हर्ष कमल को बताया। हरसकमल के बाद अवैध हथियार का तीनों बाइक पर सवार होकर गए उनके घर पर जाकर फायरिंग कर, फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *