हरियाणा सरकार ने 1 अक्टूबर से धान की खरीद करने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की हुई है।
आर पी डब्लू न्यूज़/राज्य ब्यूरो राजीव मेहता

यमुनानगर 27 सितंबर:- एक तरफ जहां आढ़ती अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने एमएसपी पर होने वाली धान की खरीद को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। अधिकारियों का कहना है कि उम्मीद है कि जल्द ही आढ़तियों का मामला निपट जाएगा और किसानों की फसल की खरीद शुरू कर दी जाएगी।

मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ऋषि कुमार ने बताया कि पीआर धान की खरीद ₹2040 प्रति क्विंटल की जाएगी और एक लड़का जो धान है उसकी ₹2060 कीमत सरकार की तरफ से रखी गई है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही मंडी में खरीद शुरू होगी।