March 15, 2025

नवरात्रों के उपलक्ष मे गांव हथीरा में महाभारत काल के दौरान महाभारत युद्ध से ठीक पहले पांडवों द्वारा स्थापित मंदिर में श्रद्धालुओ का तांता

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राज्य ब्यूरो राजीव मेहता


कुरुक्षेत्र 28 सितंबर:-नवरात्रि के उपलक्ष में जिला भर के मंदिरों को सजाया गया है। श्रद्धालु श्रद्धा के साथ मंदिरों में नवरात्रि के अवसर पर पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी के चलते महाभारत कालीन बाला सुंदरी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है।

Sponsored

यहां श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने की बात मन में लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि जिला के गांव हथीरा में महाभारत काल के दौरान महाभारत युद्ध से ठीक पहले पांडवों द्वारा इस मंदिर की स्थापना की गई थी। ऐसे में दूरदराज से श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं।

सुरेंद्र जांगड़ा, पुजारी

पुजारी सुरेंद्र जांगड़ा जानकारी देते हुए बताया यह मंदिर बहुत प्राचीन है और यहां पर देश भर से श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। नवरात्रि के उपलक्ष में मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है उन्होंने बताया की महाभारत युद्ध से ठीक पहले भगवान श्री कृष्ण के कहने पर पांडवों द्वारा इस स्थान पर पिंडी स्वरूप में पूजा अर्चना की थी।

सतपाल तायल, श्रद्धालु

श्रद्धालु सतपाल तायल ने कहा कि जो भी सच्चे मन से इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है नवरात्रि के दिनों में बाला सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना का बहुत महत्व है।

सुमन, श्रद्धालु

महिला श्रद्धालु सुमन ने कहा कि बाला सुंदरी उनकी कुलदेवी है समय-समय पर यहां पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं।

श्रद्धालु विशाल शर्मा


श्रद्धालु विशाल शर्मा ने कहा कि नवरात्रों के दिनों में रोजाना यहां पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं जो भी यहां आकर पूजा करता है उसकी कामना पूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *