शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के द्वारा हरियाणा प्रदेश में जिला स्तर पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।
आर पी डब्लू न्यूज़/राज्य ब्यूरो राजीव मेहता
यमुनानगर 28 सितंबर:- भारतीय किसान यूनियन ने आज यमुनानगर के फवारा चौक ओर नगर निगम में जमकर प्रदर्शन किया । क्योंकि यमुनानगर के फवारा चौक पर शहीद भगत सिंह की इकलौती प्रतिमा लगी हुई है जिस पर आज के दिन भी गंदगी के अंबार लगे हुए थे जिसे देख किसानों में फवारा चौक पर लगी भगत सिंह की प्रतिमा से से गंदगी को भी हटाया और नगर निगम में मेयर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया । हालांकि यमुनानगर नगर निगम मेयर मदन चौहान ने भी अपनी गलती को माना और फवारा चौक पर सफाई करवाने की बात कही है ।



आज शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के द्वारा हरियाणा प्रदेश में जिला स्तर पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। सबसे पहले शहीद भगत सिंह चौक पर जाकर भगत सिंह की मूर्ति पर फूल मालाऐ डाल कर नमन किया और वहां पर पड़ी गंदगी को साफ किया। आज भगत सिंह के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भी नगर निगम को यह ध्यान नहीं कि आज तो भगत सिंह की मूर्ति की साफ सफाई करते। रोष स्वरूप निगम कार्यालय में पहुंचकर किसानों ने निगम और मेयर के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद किसान कन्हैया चौक से इकट्ठे होकर कपड़े निकाल कर पैदल मार्च करते हुए, डीसी कार्यालय पर गए और डीसी कार्यालय पर जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की कॉपियां हैं और हरियाणा सरकार के आदेशों की कॉपियों की प्रतियां जलाई गई और मांग की सरकार किसानों को शामलात जमीनों का मालिकाना हक दे।


तहसीलदार साहब को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया जिसमे बरसात और बीमारी के कारण जो किसानों की फसल बर्बाद हुई हैं, उनका मुआवजा जल्द दिया जाए और किसानों ने जो बैंक से लोन लिया हुआ है। उसमें किसानों को राहत दी जाए। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना और जिला महासचिव गुरवीर ने की। इस मौके पर डायरेक्टर मनदीप रोड छप्पर, युवा जिलाध्यक्ष संदीप टोपरा, गुरमेज कपूरी, कृष्ण पाल, राजकुमार, होशियार सिंह, पवन कुमार, जोगिंदर, राजेश, बिट्टू, प्रवीण, जीत, सतीश, कमल सिंह, मनोज, गुरमेल मौजूद रहे।