फरीदाबाद मे लगा युवा रोजगार मेला, केंद्रीय राज्य मंत्री ने सौंपे जोइनिंग लैटर।
आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट

फरीदाबाद 29 सितम्बर:-फरीदाबाद सेक्टर 12 हुड्डा कन्वेंशन हॉल में आज युवाओं के रोजगार के लिए रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा रोजगार मेला लगाया गया, जिसमें फरीदाबाद के करीब 1000 युवाओं ने जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन किया। इस रोजगार मेले में 40 कंपनियों ने शिरकत की। वही इस कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने 58 युवाओं जॉइनिंग लेटर भी प्रदान किया। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर कहां की भारत के प्रधानमंत्री का नारा है कि हर युवा को रोजगार मिले उसी कड़ी में युवाओं को रोजगार मेला के माध्यम से उन्हें रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है आज युवा अपने स्किल के दम पर विदेशों में भी जाने जाते हैं। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि क्रोलाइजेशन का जमाना है रोजगार को सीमाओं में बांधकर नहीं रखना चाहिए। दुनिया के देशों में भी युवाओं को किस तरह के स्किल की जरूरत है ऐसे स्किल भारत में युवाओं को दी जा रही है उन्होंने कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से करीब 40% से 50% युवाओं को रोजगार मिलता है और ऐसे रोजगार मेलों को लगातार होने चाहिए।

वही कृष्णपाल गुर्जर ने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि जो लोग युवा को रोजगार अपने कार्यकाल में नहीं दे पाए उनका काम है सिर्फ नकारात्मक बात करना वो करते रहे। आज की मौजूदा सरकार की सोच पॉजिटिव है और पॉजिटिव सोच के साथ सरकार काम करती है और करती रहेगी, विपक्ष को जो कहना है वह कहे उन्हें फर्क नहीं पड़ता।