श्राद्धो के बाद बाजारों में फिर से लौटी ग्राहकों की रौनक
आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट
फरीदाबाद 29 सितम्बर:-त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में अब लोगों की चहल-पहल शुरू हो चुकी है जिससे दुकानदार अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अब उनकी माल की खरीदारी हो जाएगी। श्राद्धो में दुकानदारों को खाली बैठना पड़ा।अब नवरात्र के चलते दुकानों में ग्राहक खरीदारी के लिए पहुंचने लगे हैं ।






दिखाई दे रही है ये तस्वीर फरीदाबाद के बाजारों की है जहां अब त्योहारी सीजन शुरू हो होने से बाजारों में लोगों की चहल पहल शुरू हो चुकी है। दुकानदार की माने तो हमे श्राद्धो में दुकानों पर खाली बैठना पड़ा कोई भी ग्राहक दुकान पर नहीं आ रहे थे जिसके चलते हैं हमें अपने दुकान पर काम करने वाले लोगों की सैलरी अपनी जेब से देने पड़ रही थी ।अब त्योहार के सीजन शुरू हो चुके हैं जिससे लगता है कि अब ग्राहक दुकानों पर आने लगे हैं और हमारे सामान की खरीदरी शुरू हो चुकी है। अभी तो नवरात्र चल रहे हैं इसके बाद दशहरा आ जाएगा ।फिर दीपावली बाजारों में लोगों की भीड़ अब देखने को मिलेगी।