सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत
आर पी डब्लू न्यूज़/राज्य ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता
यमुनानगर 1 अक्टूबर:-यमुनानगर छछरौली के समीप कार और मोटरसाइकिल की हुई टक्कर , टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार की हो गई मौत। छछरौली से जगाधरी जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत !

हेड कांस्टेबल रमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सबा तीन – साढ़े तीन बजे के बीच बमनौली निवासी राहुल लेदी से छछरौली की ओर आया था और राहुल मोटरसाइकिल पर किसी काम से लेदी से जगाधरी जा रहा था तो रास्ते में कार से टक्कर हो गई और राहुल वही मौके पर गिर गया और कार चालक मौके से फरार हो गया, राहुल को स्थानीय लोगों के द्वारा छछरौली हस्पताल ले जाया गया और वहां से सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर रेफर किया गया , सिविल हॉस्पिटल में राहुल की मौत हो गई ,मृतक की आयु लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है
हेड कांस्टेबल रमेश कुमार ने बताया कि साढ़े चार बजे हॉस्पिटल से सूचना मिली थी कि कोई डेड बॉडी आई है, उन्होंने बताया परिवार के लोगों ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है जो गाड़ी नंबर दिया था उसे रजिस्टर्ड कर एफ आई आर दर्ज करके कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया है!