जनता के कामों को लटकाने वाले अधिकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा:-सरदार संदीप सिंह
आर पी डब्लू न्यूज़/ राज्य ब्यूरो राजीव मेहता

कुरुक्षेत्र 7 अक्टूबर:- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि जनता के कामों को लटकाने वाले अधिकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अधिकारियों पर किसी भी वक्त गाज गिर सकती है। जो लोगों के कामों को अनसुना करते हैं। प्रदेश खेल मंत्री संदीप सिंह टिकरी निवास स्थान पर स्थित कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि जनहित के जरूरी कार्यों के लिए लोगों को एक दफ्तर से दूसरे के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों कर्मचारियों को जो सैलरी मिलती है। वह जनता के टैक्स के पैसे से मिलती है। ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि लोगों के जरूरी कामों को पूरी तवज्जो दें। इस दौरान खेल मंत्री ने गांवों में गलियां पीने के पानी की निकासी बिजली संबंधित समस्याएं और अन्य कई कार्यों पर लोगों की सुनवाई की।
गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेम्स में हरियाणा के प्रदर्शन को लेकर खेल मंत्री ने कहा कि हर बार की तरह प्रदेश के खिलाड़ी इस बार फिर से बेहतरीन मुकाम हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी कब तक 70 से अधिक मेडल अपने नाम कर चुके हैं। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मेडल लाने वाले खिलाड़ियों के मान सम्मान में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।