March 16, 2025

यमुनानगर मे भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ तीन युवक गिरफ्तार

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राज्य ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता


यमुनानगर 10 अक्टूबर:- हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम लगातार नशे पर धरपकड़ करने के लिए तत्पर है। एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देशानुसार उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर व नशा बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार की है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक जांच में भेज दिया।

Sponsored

इंचार्ज इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि दो युवक बाइक पर सवार होकर लक्ष्मी नगर से होते हुए शहर में नशा बेचने के लिए जाएंगे। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, महबूब अली, एएसआई मेहर लाल, पवन कुमार अशोक कुमार की टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी कुछ देर बाद दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। टीम ने उन्हें रोककर उनकी तलाशी ली। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी दर्शन कुमार को बुलाया गया जिसके सामने पकड़े गए युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 20 ग्राम 70 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है पूछताछ में जिनकी पहचान गांधी नगर जैन कॉलोनी निवासी विशाल उर्फ विशु व रणजीत कॉलोनी निवासी गगन उर्फ लक्की के नाम से हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह नशीले पदार्थ लक्ष्मी नगर निवासी हिमांशु से लेकर आते हैं उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह

इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि अभी मामले में पुलिस जांच कर रही है। जहां से नशीले पदार्थ आए थे उनकी टीम वहाँ तक पहुंचेगी और आरोपी को गिरफ्तार करेगी। उन्होंने बताया कि जिले में 1 जुलाई 2022 में स्टाफ का गठन किया गया था तब से अब तक उनकी टीम ने 29 मामले दर्ज कर 47 लोगों को जेल भेजने का काम किया है और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ ही पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि एडीजीपी श्रीकांत जाधव निर्देशानुसार लगता टीम कार्रवाई कर रही है वह जल्दी जिले को नशा मुक्त करेंगे इसके लिए लगातार मुहिम चला रहे हैं वह नशा पकड़ने के साथ-साथ लोगों को जागरुक भी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *