October 17, 2024

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। खरीदारी के लिए अंबाला के बाजार में उमड़ने लगी भीड़

0
Sponsored
आर पी डब्ल्यू न्यूज / पंकज सिंह

अंबाला 11 अक्टूबर:- त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। खरीदारी के लिए अंबाला के बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है। वहीं आम जनता को इस पेड़ से निजात दिलाने के लिए अंबाला ट्रैफिक पुलिस के द्वारा नई व्यवस्थाएं बनाई गई है। इन व्यवस्थाओं के पहले अंबाला के व्यस्त चोको पर भारी ट्रैफिक की वजह से एंबुलेंस भी फस जाति है जिसकी वजह से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
जोगिंद्र शर्मा , डीएसपी,अंबाला

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। खरीदारी के लिए अंबाला के बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है। सामान्य दिनों में बाजार में अव्यवस्था के कारण ट्रैफिक जाम तो लगता ही था। लेकिन अब बाजारों में सामान्य दिनों की अपेक्षा दो से ढाई गुना भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में वाहन का निकलना तो मुश्किल है ही पर अब आम आदमी का पैदल चलन भी दूभर हो गया। और अंबाला के व्यस्त चौकों पर भारी ट्रैफिक की वजह से एंबुलेंस भी फस जाती है ऐसा ना हो इसके लिए अंबाला ट्रैफिक पुलिस ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है अंबाला के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस कि ज्यादा तैनाती कर दी गई है ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे इस विषय में जानकारी देते हुए डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए अंबाला में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैनात किया गया है खास तौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने वाहनों को सही जगह पर ही पार्क करे ताकि बाजारों में भीड़ न हो। वहीं सुरक्षा की बात करते हुए उन्होंने बताया कि जितने भी सरकारी कैमरे है उन्हें ठीक करवाने का काम जारी है और जनता से भी उन्होंने अपील की है कि अपनी दुकानों के बाहर या अपने घरों के बाहर के कैमरे जरूर ठीक करवा ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed