उचाना हलके के सेढा माजरा व गुरुकुल खेडा में सरपंच पद के लिए पंचायत बनाने को लेकर हुआ सर्वसम्मति का फैसला
आर पी डब्ल्यू न्यूज/ डिवीजन ब्यूरो चीफ मनोज सरोवा
जींद/ उचाना 18अक्टूबर:-उचाना हलके के सेढा माजरा गांव में सरपंच पद के लिए पंचायत बनाने को लेकर हुआ सर्वसम्मति का फैसला । गांव सेढा माजरा गांव में सरपंच बनाने को लेकर फैसला हुआ । गांव सेढा माजरा में श्रीमती पूजा देवी पत्नी श्री अनूप को सरपंच बनाने का फैसला किया । इस बार सरपंच को लेकर है गांव का महिला पद आरक्षित। गांव सेढा माजरा में पूरे पंचायत को सर्वसम्मति से चुनकर ग्राम वासियों ने भाईचारा का दिया संदेश। पंचायत में लिया सर्वसम्मति से फैसला गांव में सरपंच पद को लेकर कोई दूसरा नहीं करेगा नामांकन।

हलके के गॉव गुरुकुल खेडा में सरपंच पद को लेकर साधु राम के नाम पर गाँव की मेन चौपाल में हुई पंचायत में बनी सहमति। गाँव से सरपंच पद को लेकर एक ही नामांकन भरे जाने पर बनी सहमति। भाईचारे की पंचायत में बनी सहमति।