इंदर गैस एजंसी के सिलेंडरों में भारी मात्रा में कम गैस होने की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई
आर पी डब्ल्यू न्यूज / पंकज सिंह

पंचकूला 18अक्टूबर:-पंचकूला की इंदर गैस एजंसी के सिलेंडरों में भारी मात्रा में कम गैस होने की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई।सूचना मिलने पर सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को टीम मौके पर पहुची ओर सेक्टर 3 से गैस सिलेंडरों से भरी दो गाड़ियों को रोका गया ओर गैस सिलेंडर से भरी 2 गाड़िया में पड़े सिलेंडरों से भारी मात्रा में गैस कम पाई गई। सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और नापतोल विभाग की टीम मौके पर जांच के लिए पहुची ओर सभी सिलेंडर चेक किये गए।

पंचकूला के सेक्टर की इंदर गैस एजेंसी की गैस की गाड़ियों से भारी मात्रा में कम गैस मिलने का मामला सामने आया है। पंच वारसिया फ्लाइंग स्क्वायड और नापतोल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर दो गाड़ी को रोककर उन गाड़ियों में पड़े कमर्शियल गैस सिलेंडरों की चेकिंग की गई तो पाया कि ज्यादातर गैस सिलेंडरों में 2 से 4 किलो गैस कम पाई गई। लोगों को सप्लाई होने वाली गैस निकालने का यह गोरखधंधा बड़े पैमाने पर मिलीभगत के साथ किया जा रहा है। पंचकूला सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 3 इंदर गैस एजेंसी की दो गाड़ियों को रोक कर उनमें बड़े शहरों को चेक किया गया तो पाया कि ज्यादातर शहरों में 2 से 4 किलो गैस निकाली गई है और मौके पर नप तोल विभाग की टीम के साथ इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले व्यक्ति चौहान ने बताया कि वह प्रत्येक सिलेंडर की सप्लाई का ₹15 एजेंसी से चार्ज करते हैं और रोजाना करीब 60 सिलेंडर सप्लाई करते हैं। उन्होंने बताया कि वह प्रत्येक सिलेंडर से गैस निकाल कर एक सिलेंडर में भरते हैं और उसे ब्लैक में आगे बेचा जाता था।
जहां एक तरफ घरेलू गैस के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं मिलीभगत कर गैस सप्लाई करने वाले लोगों को सप्लाई होने वाले गैस सिलेंडर से 2 से 4 किलो प्रत्येक सिलेंडर से कैसे निकालते हैं और अपनी मोटी कमाई करते हैं यह कर्मचारी बहुत कम पैसों में गैस एजेंसी के लिए काम करते हैं और उसकी एवज में लोगों की गैस सिलेंडर से गैस निकालकर मोटा पैसा कमा रहे हैं।