March 15, 2025

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की कलंदर कॉलोनी में नामी नशा तस्कर ममो, सलमान और साइना के अवैध ठिकानों पर की बड़ी कारवाही।

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


फरीदाबाद 21 अक्तूबर:-अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों और नशा तस्करों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस और नगर निगम का अभियान लगातार जारी है । आज बल्लभगढ़ के कलंदर कॉलोनी में नामी नशा तस्कर ममो, सलमान और साइना के अवैध ठिकानों को पुलिस और निगम ने पूरी तरीके से तहस-नहस कर दिया।

Sponsored
उमेश कौशिक चौकी प्रभारी बस अड्डा ।

पुलिस के मुताबिक सलमान मामू और साइना ने लंबे समय से नशे का कारोबार कर अवैध संपत्ति अर्जित की थी । आज निगम और पुलिस ने करीब 3 जगहों को ध्वस्त कर दिया । साइना और सलमान पर करीब 11 मुकदमे नशा तस्करी के दर्ज है जिस पर कार्रवाई करते हुए आज तोड़फोड़ की गई। वही चौकी प्रभारी बस अड्डा ने बताया कि यह काफी लंबे समय से नशे का कारोबार करते थे , पुलिस द्वारा कई बार इन्हें गिरफ्तार भी किया गया परंतु इनकी समझ में नहीं आई इसके बाद आज इनके ठिकानों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *