जिला पुलिस विभाग द्वारा मनाए जा रहे पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष में गांव गुदराना में शहीदी दिवस मनाया गया।
आर पी डब्लू न्यूज़/ ब्यूरो रिपोर्ट
पलवल 24 अक्टूबर:- जिला पुलिस विभाग द्वारा मनाए जा रहे पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष में गांव गुदराना में शहीदी दिवस मनाया गया। इस झंडा एवं शहीदी दिवस पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मी सिपाही बाबू राम को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुंडकटी थाना प्रभारी वेदपाल, पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

मुंडकटी थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस झंडा दिवस 21 से 31 अक्टूबर की श्रंखला के बीच जिला पुलिस द्वारा ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवान मुख्य सिपाही बाबूराम के गांव में जाकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। उन्होंने कहा मुख्य सिपाही बाबूराम 9 दिसंबर वर्ष 2009 में गुड़गांव में तैनात थे। उसी समय कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर वह खांडसा मार्ग पर बोलेरो गाड़ी को रुकवाने का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान बोलेरो कार चालक ने बाबूराम को सीधी टक्कर मार दी। जिससे कर्तव्य पालन में बाबूराम शहीद हो गए। थाना प्रभारी वेदपाल ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उनके गांव गुदराना में जाकर उनके परिजनों को भी सम्मानित किया। इस दौरान शहीद जवान बाबूराम की मां की आंखें अपने बेटे को याद कर आंसुओं से भरा आई। थाना प्रभारी वेदपाल ने परिजनों से कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव उनके साथ है। ऐसे शहीद जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।