October 21, 2024

25 अक्टूबर सूर्य ग्रहण विस्तृत जानकारी

0
Sponsored

आर पी डब्ल्यू न्यूज/ डिवीजन  ब्यूरो चीफ राजीव मेहता


कुरुक्षेत्र 25 अक्टूबर :-कुरुक्षेत्र के डीएसपी ट्रैफिक शीतल सिंह ने बताया कि ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए 112 नाके या 25 पार्किंग प्लेस बनाए गए हैं | हाईवे से आने वाले वाहनों के लिए पीपली गीताद्वार, कुरुक्षेत्र 100 फुटा रोड व उमरी चौक जबकि ढांड रोड साइड से थर्ड गेट व पेहवा रोड से भी 3rd गेट से आगे वाहन आने की अनुमति नहीं होगी यहां से मिनी बस या फिर 260 ई रिक्शा निशुल्क 24 घंटे चलेंगे ई रिक्शा पर सीनियर सिटीजन व दिव्यांग लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी|

Sponsored

1.धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में लगेगा सूर्य ग्रहण प्रशासन के दावे 5 से 10 लाख लोगों के आने की की है उम्मीद सुर्य ग्रहणस्पर्श शाम 4.25 से  समाप्ति 6.25 बजे होगी

2. सूर्य ग्रहण पर होगा शहर सील बाहर की तरफ 25 नाके और शहर के अंदर लगेंगे 112 नाके, सूर्य ग्रहण मेला 2 दिन शहर के चारों ओर वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध।

3. सूर्यग्रहण मेले को 20 सेक्टर में किया गया विभाजित। सभी सेक्टरों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए।

पानी, शौचालय, बिजली,स्वास्थ्य,सुक्षा व्यवस्था का रहेगा उचित प्रबंध अस्थाई बिजली जनरेटर की व्यवस्था रहेगी।

4. 4000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात लोगों से अपील इस दिन करें निजी वाहनों का प्रयोग

5. 25 जगह बनाई गई पार्किंग।

6. 5 से 10 लाख लोगों के आने पर मेले में फोन नेटवर्क हो सकता है जाम 40 टेलीफोन बूथ लगेंगे

7. अस्थाई बस अड्डों से ब्रह्मसरोवर तक आने जाने के लिए रिक्शा मिनी बस बनेंगी सहारा, 260 रिक्शा 20 मिनी बसें चलाई जाएंगी। ब्रह्मसरोवर मेले में पहुंचने के लिए मिर्जापुर अस्थाई बस स्टैंड से 5 बस, राज पैलेस अस्थाई बस स्टैंड से 5 बस, 3 बस से झांसा रोड अस्थाई बस स्टैंड  से और पुराने बस स्टैंड से 7 मिनी बसें चलेंगी।

8. 26 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अग्निशमन गाड़ियां स्टाफ के साथ के साथ रहेगी तैनात।

9.गोताखोरों, तैराकों, इंडियन नेवी,एनडीआरएफ की टीम को भी किया गया तैनात।

10. मेले के चारों ओर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ड्रोन से भी रहेगी चप्पे-चप्पे पर निगरानी

भारतीय रेलवे ने की स्पेशल तैयारियां।

रेलवे नेटवर्क द्वारा भी लाखों लोगों की कुरुक्षेत्र सूर्य ग्रहण पर पहुंचने की उम्मीद। सूर्य ग्रहण मेला कुरुक्षेत्र जींद रुट पर चलेंगे 8 स्पेशल ट्रेनस कुरुक्षेत्र पहुंचने वाली 11 और कुरुक्षेत्र से जाने वाली 17 ट्रेनों का कुरुक्षेत्र स्टेशन पर 5 मिनट का रहेगा ठहराव। दिल्ली- अमृतसर व अमृतसर- दिल्ली रूट पर चलेंगे स्पेशल ट्रेनस, क्योंकि प्रशासन के मुताबिक  5 से 10 लाख लोगों के आने की है उम्मीद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed